ताइवान ने दी पीएम मोदी को बधाई, तो चीन को लगी मिर्ची; जानिए क्या है वजह

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taiwan congratulates Narendra Modi: देश में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है. एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पीएम मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 09 जून को संभावित है. इस खास मौके पर दुनिया के तमाम देशों के लोगों को आमंत्रण भेजा गया है. एनडीए की जीत के बाद दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा पीएम मोदी को बधाई दी जा रही है. इस कड़ी में ताइवान के राष्ट्रपति ने भी बधाई संदेश भेजा जिसका जवाब नरेंद्र मोदी की तरफ से दिया. ताइवान के इस बरताव पर चीन आगबबूला हो गया है और इसने भारत के सामने विरोध जताया है.

चीन ने दी ताइवान को धमकी

जानकारी दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स के पूर्व संपादक हू शिजिन ने भारत को धमकी दी है. हू शिजिन ने ताइवान के राष्ट्रपति के बधाई संदेश को लेकर कहा कि नरेंद्र मोदी ने हद पार कर दी है. इस दिशा में बढ़ रहे भारत को भारी कीमत चुकानी होगी. इस पूरे प्रकरण पर चीनी सरकार ने भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया है.

अमेरिका ने भी रखी अपनी बात

इस पूरे मामले पर अमेरिका की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब यह पूछा गया कि ताइवान द्वारा भारत के प्रधानमंत्री को बधाई दी गई, जिसका विरोध चीन द्वारा किया गया इसको अमेरिका कैसे देखता है. इसपर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि मैंने वो रिपोर्ट नहीं देखी हैं, इसलिए मैं विस्तार से टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मैं यह कहूंगा कि इस तरह के बधाई संदेश कूटनीतिक का सामान्य तरीका है.

ताइवान पर कब्जा करना चाहता है चीन

जानकारी दें कि चीन के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के प्रवक्ता माओ निंग का कहना है कि चीन ने हमेशा से ताइवान के क्षेत्रीय अधिकारियों और चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले देशों के बीच किसी भी तरह की आधिकारिक बातचीत का दृढ़ता से विरोध किया है. ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है.

पीएम मोदी ने ताइवान के संदेश पर कहा धन्यवाद

पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश में ताइवान के राष्ट्रपति ने लिखा कि हम तेजी से बढ़ रही ताइवान-भारत साझेदारी को बढ़ाने, व्यापार, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में अपने सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं. इस बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने जवाब दिया. उन्होंने पोस्ट पर लिखा, “लाई को उनके गर्मजोशी भरे संदेश के लिए धन्यवाद. मोदी ने कहा कि मैं पारस्परिक रूप से लाभकारी आर्थिक और तकनीकी साझेदारी की दिशा में काम करते हुए घनिष्ठ संबंधों की आशा करता हूं.”

यह भी पढ़ें: India-Maldives Relations: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, समारोह में शामिल होंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू

Latest News

Gold Silver Price Today: नवरात्रि में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी, चांदी के भाव स्थिर; जानिए आज का रेट

Gold Silver Price Today, 05 October 2024:  मां भगवती के उपासना के महापर्व नवरात्रि का समय चल रहा है....

More Articles Like This