Taiwan corruption: ताइवान में अभियोजकों ने राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार और ‘ताइवान पीपुल्स पार्टी’ के संस्थापक को वेन-जे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया है. अभियोजको ने को वेन-जे पर ताइवान की राजधानी के मेयर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.
उनका कहना है कि ताइपे के पूर्व मेयर वेन-जे पर अपने कार्यकाल के दौरान रिश्वत लेने का आरोप है. इसके अलावा उनपर राजनीतिक चंदे की रकम में हेराफेरी करने का भी आरोप है. ऐसे में इन आरोपों में दोषी पाए जाने पर को वेन-जे को संभवतः 28.5 साल की जेल हो सकती है.
को वेन-जे पर लगे ये आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, इन आरोपों की वजह ताइपे में ‘कोर पैसिफिक सिटी’ समूह से संबंधी विकास है. अभियोजकों का कहना है कि वेन-जे ने रिश्वत के बदले में कंपनी को शहर में निर्माण संबंधी नियमों से छूट दी है. हालांकि को वेन-जे ने रिश्वत और भ्रष्टाचार के इन आरोपों से इनकार किया है.
राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हो चुके हैं को वेन-जे
बता दें कि वेन-जे पूर्व में एक चिकित्सक भी रहे हैं. वहीं, साल 2014 में वो ताइपे के मेयर पद की दौड़ में जीत दर्ज कर राजनीतिक परिदृश्य में उभरे. ऐसे में उन्होंने साल 2014 से 2022 तक दो कार्यकाल पूरे किए. इस बीच साल 2019 में उन्होंने टीपीपी की स्थापना की. इतना ही नहीं, उन्होंने इसी साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन वो तीसरे स्थान पर रहे. हालांकि इस दौरान को वेन-जे ने बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया.
इसे भी पढें:-फ्रांस में मिली रोमन युग की अंगूठी, 1800 साल पुरानी इस खोज से एक्सपर्ट भी हैरान