Taiwan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार भारत-चीन समेत कई देशों पर 2 अप्रैल को (अमेरिकी समयानुसार) टैरिफ लागू कर दिया है, जिसके बाद दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच ताइवान पर अमेरिका द्वारा 32% टैरिफ लगाए जाने को लेकर ताइवानी अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी है.
ताइवान कैबिनेट प्रवक्ता ली हुई-चीह ने अमेरिका द्वारा लगाऐ गए इस टैरिफ को अत्यंत अनुचित और अत्यधिक खेदजनक बताया है. साथ ही कहा है कि वह इसे लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने शिकायत दर्ज करेगा.
अमेरिकी टैरिफ ताइवान के लिए उचित नहीं
कैबिनेट प्रवक्ता ली हुई-चीह ने एक आधिकारिक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि “प्रस्तावित कर दर ताइवान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच वास्तविक आर्थिक और व्यापार स्थिति को नुकसान पहुंचाएगी, जो ताइवान के लिए उचित नहीं है.”
अमेरिकी टैरिफ पर इन देशों ने दी प्रतिक्रिया
ताइवान के अलावा, कनाडा, चीन, चिली, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, ब्राजील, ब्रिटेन समेत तमाम देशों ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर प्रतिक्रिया दी है. वहीं, कई देशों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम की जवाबी कार्रवाई की जाएंगी. ऐसे में ही, चीन ने कहा है कि वो ‘‘अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए दृढ़ता से जवाबी कदम उठाएगा.’’ हालांकि उसने ये नहीं बताया है कि वह इसके जवाब में क्या कदम उठा सकता है.
चीन ने कहा….
दरअसल, चीन ने कहा है कि ‘‘वो अमेरिका से अपने एकतरफा शुल्क उपायों को तुरंत रद्द करने और समान बातचीत के माध्यम से अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ मतभेदों को ठीक से हल करने का आग्रह करता है.’’
इसे भी पढें:-पुर्तगाल और स्लोवाकिया दौरे पर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी