Taiwan Earthquake: ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके से धरती कांप उठी है. केंद्रीय मौसम प्रशासन ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी है. भूकंप के झटके से ताइपे में कुछ सेकंड तक इमारतों में कंपन होता रहा. भूकंप की वजह से लोगों में दहशत फैल गया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उत्तर पूर्व तट पर यिलान के दक्षिण-दक्षिण पूर्व में करीब 21 किलोमीटर दूर था. यह पृथ्वी की सतह से 69 किमी की गहराई में था.
भूकंप के लिहाज से ताइवान की स्थिति
ताइवान में 21 सितंबर 1999 को सबसे भयंकर भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7.7 थी. इसमें 2400 लोगों की जान चली गई थी और करीब एक लाख लोग घायल हुए थे. भूकंप की दृष्टि से ताइवान बहुत संवेदनशील क्षेत्र में आता है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. साल 1900 से 1991 तक देश में हर साल लगभग 2200 भूकंप आए और इनमें से 214 खतरनाक थे. साल 1991 से 2004 तक भूकंप के 18,649 झटके महसूस किए आए. साल 1999 में सबसे अधिक बार भूकंप आया और 49,919 बार धरती कांपी. ताइवान में साल 1900 से अब तक 96 बार जानलेवा भूकंप आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- Russia की तरफ से लड़ते हुए पकड़े गये चीनी नागरिक, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर जेलेंस्की का बड़ा दावा