कुवैत की राह पर ताइवान, चीन की महिलाओं को देश से निकालने का सुनाया फरमान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taiwan: कुवैत की तरह ताइवान ने नागरिकता को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ताइवान ने उन पत्नियों को देश निकाला का आदेश दिया है, जो मूल रूप से चीन की रहने वाली हैं. ताइवान ने कहा है कि पति आपके यहीं पर रहेंगे, आप अपने देश (चीन) वापस जाइए. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, ताइवान के राष्ट्रीय आव्रजन अधिकारियों ने 3 चीनी महिलाओं को वापस भेज दिया है. इन सभी महिलाओं के पति वर्तमान में ताइवान में रह रहे हैं. ताइवान के इस फैसले की चीन ने कड़ी आलोचना की है.

इन महिलाओं को सुरक्षा के लिए बताया खतरा

ताइवान के अधिकारियों के अनुसार, इन महिलाओं का ताइवान में रहना सुरक्षा के लिहाज से खतरा था. इन महिलाओं के यहां होने से सीक्रेट जानकारी के लीक होने का खतरा था. हाल ही में ताइवान ने चीन से आए लोगों को वापस जाने के लिए कहा था. रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान ने एक रिपोर्ट तैयार किया है, जिसमें उन महिलाओं को वापस चीन भेजने का प्लान तैयार किया है, जिनके पति ताइवान के हैं.

ताइवान और चीन के बीच युद्ध जैसा माहौल

चीन और ताइवान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है. ताइवान का कहना है कि चीन के अधिकारी जबरदस्‍ती उनके क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में चीन ने ताइवान सीमा पर समुंदरी जहाज को तैनात किया है. वहीं ताइवान को जापान और अमेरिका जैसे देश सपोर्ट करते हैं. बीजिंग का कहना है कि ताइवान उसका हिस्‍सा है, जबकि ताइवान की सरकार खुद को स्वतंत्र देश बताता रहता है.

कुवैत में भी पत्नियों का निकाला जा रहा

कुवैत ने भी नए नागरिकता नियम के तहत 42,000 लोगों को देश से बाहर निकालने का फरमान सुनाया है. कुवैत ने जिन लोगों से देश से बाहर जाने के लिए कहा है, उनमें से अधिकांश वो पत्नियां हैं, जिनकी शादी कुवैत के स्थानीय लोगों से हुई है. कुवैत सरकार के इस फैसले के कारण कई पत्नियों को देश छोड़ना पड़ा है.

ये भी पढ़ें :- Kangana Ranaut: ‘इनके साथ जो हुआ वह लीगल है…’, कुणाल कामरा विवाद पर कंगना रनौत का सामने आया रिएक्शन

More Articles Like This

Exit mobile version