ताइवान संसद में जमकर चले लात-घूसे, घसीटे गए सांसद, Video वायरल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taiwan Parliament: कोई भी देश क्‍यों न हो उसके संसद में हंगामा होना आम बात है. लेकिन हंगामें की नौबत मार पीट तक पहुंच जाए ऐसा कभी कबार ही देखने को मिलता है. ऐसे में ही ताइवान के संसद में ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. शुक्रवार को ताइवान के संसद में बड़े पैमाने पर अराजकता देखी गई. यह आरजकता उस वक्‍त हुई जब सुधारों के एक सेट पर बहस हो रही थी.

सांसदों के बीच धक्‍का-मुक्‍की

इस तीखी बहस के दौरान सांसदों के बीच खूब धक्‍का-मुक्‍की हुई. इतना ही नहीं, सांसदों ने एक-दूसरे को लात-मुक्का भी मारा, धक्का दिया. वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसदों के बीच हाथापाई तब हुई जब संसद में सांसदों को सरकार के कार्यों की निगरानी के लिए अधिक शक्ति देने के प्रस्ताव पर बहस होने वाली थी.

Taiwan Parliament: सांसदों ने खूब मचाया उत्पात

सोशल मीडिया वायरल वीडियो आप देख सकते है कि एक सांसद दूसरे सांसद की फाइलें छीनकर संसद के बाहर भाग रहें है. वहीं, एक दूसरे वीडियो में कुछ सांसदों के द्वारा स्पीकर की सीट को घेरते हुए भी दिखाई दे रहा है. इसके अलावा कई सांसद टेबल पर कूदते दिखाई दे रहे है और अन्य अपने सहयोगियों को फर्श पर खींच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, संसद में बवाल विवाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के विधायी बहुमत के बिना पद संभालने से कुछ ही दिन पहले हुआ है. इस दौरान वायरल एक वीडियो में एक सांसद को दूसरों से चिपकते और फिर गिरते हुए दिखाया गया है.

इसे भी पढ़े:-Israel Hamas War: इजराइल हमास युद्ध के बीच गाजा में अकाल! मदद के लिए आगे आया अमेरिका

 

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version