Taiwan Tsunami Alert Earthquakes : ताइवान में सोमवार की देर रात 12:17 बजे भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मानी गई. इस तेज भूकंप की वजह से 27 लोगों के घायल होने की खबर है. इसके अलावा, ताइवान में सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है, जिससे 2.34 करोड़ की जनसंख्या पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.
इस दौरान ताइवान की सरकार ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और सचेत रहने की सलाह दी है. साथ ही लोगों को समुद्र के किनारों से भी दूर रहने की भी अपील की है.
रात 12:17 बजे महसूस हुए थे भूकंप के झटके
अमेरिका के जियालॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ताइवान में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महूसर किए. इस दौरान सभी इमारतें अचानक हिलने लगीं, जिससे कई बिल्डिंग्स को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, इस भूकंप के चलते करीब 27 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बता दें कि भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में है.
स्टेट हाइवे पर बना पुल हो गया क्षतिग्रस्त
ताइवान शहर के नानक्सी जिले में भूकंप के तेज झटकों के वजह से एक इमारत जमींदोज हो गई है, जिसके मलबे में काफी लोग फंस गए. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में फायर डिपार्टमेंट जुटी हुई है. कहा जा रहा है कि यह भूकंप इतना तेज था कि इसके चलते ताइवान के स्टेट हाइवे पर बना झूवेई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इतना ही नहीं, इस भूकंप के झटके ताइवान की राजधानी ताइपे में भी महसूस किए गए हैं.
भारत में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
बता दें कि आधी रात को आए इस भूकंप के झटके ताइवान के साथ-साथ भारत में भी महसूस हुए थे. भारत के लेह में आधी रात को 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. गनीमत है कि इस भूकंप के चलते किसी के भी घायल होने की सूचना अब तक नहीं है.
यह भी पढ़ेंः-आज से ही बदल जाएगा ये सब… लॉस एंजलिस आग को लेकर बाइडन पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप