Tajikistan News: दुशांबे में 18 मई को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने मुलाकात की. चीनी विदेश मंत्री ने सबसे पहले इमोमाली रहमोन को स्नेहपूर्ण अभिवादन और शुभकामनाएं दीं. वांग यी ने कहा, पिछले साल मई में राष्ट्रपति चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन गए थे और चीन की राजकीय यात्रा की थी. दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त रूप से चीन-ताजिकिस्तान साझा भविष्य वाले समुदाय की स्थापना की घोषणा की, जिसने द्विपक्षीय संबंधों के विकास का लक्ष्य स्पष्ट किया और दोनों देशों के लोगों व विश्व को एक सकारात्मक संकेत भेजा.
यह भी पढ़े: