Taliban: तालिबान ने बुधवार को अपने आर्मी परेड में भारत का एमआई 24 अटैक हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी, जिससे पाकिस्तान की चिंता बढ़ी हुई है. भारत का हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ाकर दुनिया के सामने तालिबान ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है.
दरअसल, भारत ने अफगानिस्तान सरकार को ऐसे छह हेलीकॉप्टर तोहफे में दिए थे, जिसमें से चार हेलीकॉप्टर साल 2016 में दिए गए और बाकी के दो एम आई 24 अटैक हेलीकॉप्टर 2019 में दिए गए थें. हालांकि भारत ने जब ये हेलीकॉप्टर दिए गए थे उस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान का शासन नहीं था.
तालीबान ने किया अपने ताकत का प्रदर्शन
वहीं, भारत ने अफगानिस्तान को हेलीकॉप्टर देने के साथ ही उसके मेनटेनेंस और उड़ान भरने की ट्रेनिंग का भी इंतजाम करवा कर दिया था. ऐसे में अब तालीबान अपनी परेड में इन अटैक हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन करके तालिबान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है.
तालिबान के कब्जे को पूरे हुए तीन साल
बता दें कि ववर्तमान समय में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान हैं. यही वजह है कि यहां के हथियारों पर भी उसका ही कब्जा है. दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को तीन साल पूरे हो गए हैं और वो बुधवार यानी 14 अगस्त को इसी बात का जश्न मना रहा था. इस दिन तालिबान ने आर्मी परेड निकाली, जिसमें उसने दुनिया के सामने अपनी सैन्य ताकतों और हथियारों का प्रदर्शन किया.
इसे भी पढें:-Pakistan Army Chief : जनरल बाजवा ने पाकिस्तान सरकार को दी थी धमकी, रक्षामंत्री ने किया बड़ा खुलासा