Taliban Pakistan Fight: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खूनी संघर्ष जारी है. भारी मशीनगन और आधुनिक हथियारों से लैस तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में कहर बरपा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी चौकियों पर हमला धावा बोल दिया है. इसके अलावा वो गुलाम खान क्रॉसिंग पर भी हमले कर रहें है.
दरअसल, अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कैंपों पर पाकिस्तानी बमबारी के बाद ये ही दोनों तरफ से हमले जारी है. ऐसे में पाकिस्तानी सेना का कहना है कि तालिबान के लड़ाके बॉर्डर के पास उनकी चौकियों पर भारी और अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर रहे है. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि उसने खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है.
कई पाकिस्तानी जवानों की हुई मौत
वहीं, तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डूरंड लाइन पर दोनों पक्षों की ओर से हमले किए जा रहे है. ऐसे में तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के चौकियों पर कब्जा कर लिया है. इसके अलावा, भारी हथियारों से लैस तालिबानी फाइटर्स ने डूरंड लाइन पर मौजूद पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को आग के हवाले कर दिया है, जिससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है, और बाकी के बचें वहां से भाग गए है.
मीर अली बॉर्डर पर भी सेना तैनात
रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी लड़ाके गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा और तरी मेंगल इलाकों में घुस गए हैं और भीषण गोलीबारी कर रहे हैं. ऐसे में मीर अली बॉर्डर पर भी पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है. ऐसे में अब देखना ये है कि दोनों पक्षों में तनाव के बाद पाकिस्तान और तालिबान के बीच ताजा स्थिति क्या बनती है.
इसे भी पढें:-Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा से जुड़ा 500 करोड़ का घोटाला, धीरे-धीरे खुल रहे सारे राज, रिश्तेदारों तक पहुंची जांच