इजरायली हमले में बाल-बाल बचे WHO चीफ टेड्रोस, विमान में सवार होने ही वाले थें कि होने लगी बमबारी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tedros Adhanom Ghebreyesus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस की जान बाल बाल बची है. दरअसल, टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस विश्व स्वास्थ्य संगठन के अपने सहयोगियों के साथ यमन के सना एयरपोर्ट पर पहुंचे थें और जब वो विमान में सवार होने ही वाले थें कि तभी एयरपोर्ट पर भारी बमबारी होने लगी है. इस बात का खुलासा WHO महानिदेशक ने खुद ही एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है.

कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई बमबारी

टेड्रोस ने अपने पोस्‍ट में लिखा कि जब वो और उनके सहयोगी विमान में सवार होने वाले थे तभी बमबारी होने लगी. उन्‍होंने बताया कि हमारे विमान के चालक दल का एक सदस्य इस हमले में घायल हो गया. वहीं, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, डिपार्चर लाउंज- जहां हम थे, वहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर बमबारी हुई और रनवे क्षतिग्रस्त हो गए. ऐसे में अब हवाई अड्डे को हुए नुकसान की मरम्मत होने तक हमें इंतज़ार करना होगा, उसके बाद ही हम वहां से निकल सकते हैं.

कर्मचारियों के रिहाई के लिए समन पहुंचे टेड्रोस

उन्‍होंने बताया कि उनके संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी और WHO के सहकर्मी सुरक्षित हैं. साथ ही उन्‍होंने उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की, जिनके प्रियजनों ने हमले में अपनी जान गंवाई है. बता दें कि इस हमले में दो लाग मारे गए है. रिपोर्ट के मुताबिक, WHO महानिदेशक संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की रिहाई के लिए यमन पहुंचे थे, जिन्हें हूती लड़ाकों ने पिछले कई महीनों से बंधनक बना रखा है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की हमले की निंदा

दरअसल इजरायल लगातार हूती ठिकानों पर हमले कर रहा है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की निंदा करते हुए अंतरराष्‍ट्रीय कानून का सम्मान करने का आह्वान किया. साथ ही उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

गुटेरेस ने सोशल मीडिया एक्‍स पर अपने एक पोस्‍ट के जरिए बताया कि यमन और इज़राइल के बीच इस समय तनातनी बनी हुई है, जिसपर उन्‍होंने खेद जताया और यमन में सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, लाल सागर बंदरगाहों और बिजली स्टेशनों पर हवाई हमलों को खतरनाक बताया.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख संयम बरतने का किया आह्वान

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के मुताबिक, हवाई हमलों में कथित तौर पर कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें तीन लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए. उन्होंने सभी पक्षों से सैन्य कार्रवाई बंद करने और संयम बरतने का आह्वान दोहराया.

इसे भी पढें:-Manmohan Singh Death News Live: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे कई बड़े नेता

More Articles Like This

Exit mobile version