Tehreek-e-Taliban Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाकों ने एक ओर जहां अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर आतंक मचाया हुआ है, वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन की भी घोषणा कर दी है.
दरअसल, TTP एक अलग आतंकवादी संगठन है, लेकिन उसे अफगान तालिबान का करीबी सहयोगी माना जाता है. तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. वहीं, टीटीपी ने पाकिस्तानी राजनीतिक नेतृत्व को इससे दूर रहने की चेतावनी दी है. उसने स्प्ष्ट रूप से कहा है कि हम मजबूर होकर मुस्लिम लीग के नेतृत्व को निशाना बनाने से नहीं हिचकिचाएंगे.
पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का आंतक
बता दें कि साल 2007 में कायबली इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का गठन हुआ था, जिसने इस समय पाकिस्तान में आंतक मचाया हुआ है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये कभी पाकिस्तानी चौकियों पर हमला करता है, तो कभी सुरक्षा बलों को बंदी बना लेता है.
वहीं, हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में TTP ने 1700 से अधिक हमले किए, जिसमें 1200 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने भी ये स्वीकार किया कि तालिबान को कुचले बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है.
हमारा टारगेट सुरक्षा एजेंसियां और एजेंट- TTP
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपने एक बयान में कहा कि उसका लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट हैं. उनके निशाने पर सिर्फ सुरक्षा एजेंसियां और उनके एजेंट हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी को अपने लक्ष्यों में शामिल नहीं करते हैं. मगर वर्तमान सत्तारूढ़ गठबंधन, विशेष रूप से पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) के नेतृत्व ने बार-बार हमारे खिलाफ उन्हीं शब्दों और लहजे का इस्तेमाल किया है, जो पाकिस्तानी सेना हमारे खिलाफ इस्तेमाल करती है.
शहबाज शरीफ को धमकी
ऐसे में संगठन ने अपने बयान में सीधे-सीधे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को धमकी दी है. उसने कहा है कि हम इन राजनीतिक पार्टियों, विशेष रूप से मुस्लिम लीग को आखिरी बार चेतावनी देते हैं कि हमारे और देश पर थोपे गए सुरक्षा एजेंसियों के बीच चल रहे युद्ध में पक्ष न लें. वरना हम मुस्लिम लीग के नेतृत्व और ‘दंगा फैलाने वाले तत्वों’ को निशाना बनाने में संकोच नहीं करेंगे.
इसे भी पढें:-उत्तर कोरिया को न प्रतिबंधों का डर और न… अमेरिकी के विदेश मंत्री के सियोल दौरे के समय ही सनकी तानशाह ने दाग दी…