इजरायल को हथियार देकर कारगिल युद्ध में मदद का एहसान चुका रहा भारत… इजरायल के पूर्व राजदूत ने की भारत की प्रशंसा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tel Aviv: इजरायल-हमास के बीच छिड़े जंग को 8 महीने से ऊपर का वक्त बीत गया है, लेकिन इसके थमने की कोई उम्‍मीद नहीं दिख रही है. इसके साथ ही अब इजरायल और ईरान समर्थिक मिलिशिया हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी बीच भारत में इजरायल के राजदूत रह चुके डैनियल कार्मन का बयान सामने आया है. जिसमें उन्‍होंने गाजा युद्ध में उलझे उनके देश को भारत से हथियार मिलने के लिए तारीफ की है.

आभार व्‍यक्‍त करने के लिए हथियार सप्‍लाई कर रहा भारत

प्रमुख इजरायली प्रकाशन वाईनेटन्यूज से बात करते हुए भारत 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान इजरायली सहायता के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने के लिए इजरायल को हथियारों की सप्‍लाई कर रहा है. पूर्व इजरायली राजदूत डैनियल की ये टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब लगातार ऐसी खबरें मिले हैं कि भारत ने इजरायल को ड्रोन और तोपखाने के गोलों की सप्‍लाई की है, क्योंकि आंतकी संगठन हमास के खिलाफ जारी युद्ध के कारण इजरायल के पास हथियारों की कमी आ गई है.

भारतीय इसे भूलते नहीं…

Ynetnews को दिए इंटरव्‍यू में डैनियल कार्मन कहा कि भारतीय हमें हमेशा याद दिलाते हैं कि कारगिल युद्ध के दौरान इजरायल उनके साथ था. इजरायल उन कुछ देशों में से एक था जो उनके साथ खड़ा था और उन्हें हथियार उपलब्‍ध कराया था. भारतीय इसे भूलते नहीं हैं और अब वे शायद इसका एहसान चुका रहे हो.

कारगिल युद्ध में इजरायल ने की थी मदद

बता दें कि डैनियल ने वर्ष 1999 में मई और जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई युद्ध का जिक्र किया था. भारत को उस समय इजरायल से गाइडेड युद्ध सामग्री और निगरानी टूल सहित अहम सैन्य आपूर्ति, ड्रोन और उपकरण मिले थे. इनसे भारतीय सेना को युद्ध के दौरान काफी मदद मिली थी.

वहीं, भारत ने अब तक इजरायल को हथियारों की सप्‍लाई की न तो पुष्टि की है और न ही इनकार किया है. बल्कि भारत ने कहा कि वह गाजा में संघर्ष का बातचीत के माध्‍यम से समाधान चाहता है. भारत ने युद्ध समाप्‍त करने का आग्रह किया है और इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण का सपोर्ट किया है. हालांकि मई में स्पेन ने अपनी बंदरगाहों पर भारत से इजरायल के लिए हथियार ले जाने वाले जहाजों को रुकने का परमिशन देने से मना कर दिया था. इससे पता चला था कि भारत इजरायल की मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिका में नहीं सुरक्षित हैं भारतीय? एक और शख्स की गोलीमारकर हत्या; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

Latest News

Abhinav Shukla: सलमान खान के घर पर जैसे…, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनव शुक्ला को दी जान से मारने की धमकी

Abhinav Shukla Death Threat: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्टर अभिनेता अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली...

More Articles Like This

Exit mobile version