Telangana Police: पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में भारतीय सेना के साथ ही पुलिस बल भी चौकन्ना है. इसी बीच प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के 14 सदस्यों ने गुरुवार के दिन तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसकी जानकारी तेलंगाना पुलिस द्वारा जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के जरिए दी गई है.
उन्होंने बताया कि अलग-अलग कैडरों से संबंधित 14 माओवादियों ने सरेंडर किया है, जिसमें दो एरिया कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं. इन्होंने वारंगल पुलिस आयुक्तालय में मल्टी जोन 1 के पुलिस महानिरीक्षक एस चंद्रशेखर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण किया है.
अबतक सरेंडर कर चुके हैं 250 माओवादी
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अबतक इस साल कुल 250 माओवादी सरेंडर कर चुके हैं. वहीं, जनवरी 2025 से अबतक कुल 12 माओवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस द्वारा ऑपरेशन चयुथा चलाया जा रहा है, जिसके तहत सरेंडर करने वाले माओवादियों के लिए कल्याणकारी उपायों तथा आदिवासी समुदाय के लिए शुरू की गई विकास योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने के बाद, माओवादी हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं.
छत्तीसगढ़ से तालुक रखते है अधिकांश माओवादी
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरेंडर करने वाले अधिकांश माओवादी छत्तीसगढ़ से संबंध रखते हैं. वहीं, अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित कर्रगुट्टा की पहाड़ियों में चल रहे संयुक्त तलाशी अभियान को लेकर किए गए सवाल पर अधिकारी ने बताया कि यह अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा चलाया जा रहा है. तेलंगाना पुलिस इस अभियान में शामिल नहीं है.
देशभर में चलाया जा रहा अभियान
आपको बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में कई नक्सलियों ने सरेंडर किया था. दरअसल, गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि या तो नक्सली सरेंडर करें या फिर उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही देशभर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके बाद आए दिन नक्सली एक के बाद एक सरेंडर कर रहे हैं.
इसे भी पढें:-न जाएं कश्मीर… पहलगाम आतंकी हमले के बाद US ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी