यूनान के जंगलों में भड़की भयानक आग, 25 हजार एकड़ से अधिक के क्षेत्र प्रभावित

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Greece forest fire: यूनान की राजधानी एथेंस के उत्तरी क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगी है. जंगलों में लगी इस आग के कारण अब तक कम से कम 1 शख्स की जान गई है. अधिकारियों का कहना है कि तेज हवाओं के कारण विमान से पानी का छिड़काव कर रहे सैकड़ों अग्निशमन कर्मियों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी को देखते हुए प्रभावित इलाकों से लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक जली हुई इमारत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.

जारी हुआ हाई अलर्ट

जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह आग रविवार को एथेंस से लगभग 35 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में मैराथन झील के पास लगी, जो माउंट पेंडेली से होते हुए राजधानी के उत्तरी उपनगरों तक फैल गई है. आग ने झील के पास स्थित कई घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अपनी चपेट में ले लिया. भीषण आग को देखते हुए यूनान में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, सोमवार देर रात हवा की तीव्रता में कमी आने से आग पर कुछ हद तक काबू पाए जाने की सूचना मिली है.

जानिए कितना क्षेत्र हुआ प्रभावित

गौरतलब है कि यूनान के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता कर्नल वासिलियोस वथ्राकोगियानिस ने बताया कि कर्मी अब एक ही स्थान पर नहीं, बल्कि ‘कई जगहों पर आग की भीषण लपटों’ से जूझ रहे हैं. भयानक आग के कारण आसमान में धुंए का गुबार उठा, जबकि राजधानी के कुछ हिस्सों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. जो तस्वीरें यूनान की राष्ट्रीय वेधशाला ने सैटेलाइट के माध्यम से जारी की उसके अनुसार यह आग लगभग 25 हाजर एकड़ में फैली नजर आ रही है.

बता दें कि स्थानीय मीडिया ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार दो दमकल कर्मी घायल हुए हैं. धुंए के कारण दम घुटने की शिकायत करने वाले नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: पूर्व PM शेख हसीना के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मामला, जानिए कहां से जुड़ा है केस

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This