Terrorist Attack in Pakistan : पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, बलूचिस्तान में सोमवार को आतंकवादियों ने 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान 5 लोग घायल भी बताए जा रहे है. इस घटना की जानकारी मूसाखेल के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वार दी गई है.
जातीय पहचान कर मारी गोली
बता दें कि दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 23 लोगों को जबरन उनके वाहनों से उतारकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मूसाखेल जिले में पहले कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका. इस बाद उन्होंने लोगों की जातीय पहचान करने के बाद उन्हें गोली मार दी. जिससे 23 लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हुए है.
वाहनों को किया आग के हवाले
मूसाखेल के एक वरिष्ठ अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने बताया कि पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात के वक्त पहले तो आतंकवादियों ने पंजाब से आने-जाने वाले कई वाहनों को रोककर उनकी जांच की और फिर पंजाब से आए लोगों की पहचान कर उन्हें गोली मार दी गई. इतना ही नहीं इसें बाद उनके करीब 10 वाहनों को आग के हवाले भी सौंप दिया.
इसे भी पढें:- जम्मू कश्मीर: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, देखिए लिस्ट