US: अमेरिका में आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश, ISIS के साथ मिलकर पाकिस्तानी शख्स देने वाला था अंजाम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Terrorist Attack in US: पिछले साल 7 अक्‍टूबर को हुए हमास द्वारा इजरायल में किए गए आतंकी हमले की तरह ही अमेरिका को भी दहलाने की साजिश रची गई थी, जिसका अब पर्दाफाश हो चुका है. दरअसल, अमेरिका में इस हमले की साजिश कनाडा में रहने वाला एक पाकिस्‍तानी शख्‍स द्वारा रची गई थी, जिसे अमेरिका-कनाडा सीमा से लगभग 19 किलोमीटर दूर ऑर्म्सटाउन शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि जांच एजेंसियो ने कनाडा में रह रहे 20 साल के मुहम्मद शाहजेब खान को इजरायल पर हमास के हमले की 7 अक्टूबर की बरसी के करीब न्यूयॉर्क शहर में यहूदियों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस हमले का लक्ष्य इस्लामिक स्टेट के नाम पर अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी करके अधिक से अधिक यहूदियों का कत्लेआम करना था.

इजरायल हमले की बरसी पर हमले का प्लान

इतना ही नहीं शाहजेब खान पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (IS) को सामग्री और संसाधन मुहैया कराने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया है. वहीं, एफबीआई ने अपने एक बयान में बताया कि शाहजेब खान हमास के इजरायल पर भयानक हमले के  करीब एक साल बाद अमेरिका में यहूदी लोगों को मारने के इरादे पर डटा था. उन्‍होंने बताया कि खान ने साजिश रचने वालों के साथ बातचीत में अपनी योजनाओं का खुलासा किया. जो वास्तव में अंडरकवर एजेंट थे.

हो सकती है 20 साल की जेल

एफबीआई के मुताबिक, खान ने नवंबर 2023 में के आसपास ISIS के लिए अपने समर्थन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन पर दूसरों के साथ बातचीत करना शुरू किया. असके अलावा उसने ISIS के प्रचार वीडियो और साहित्य को बांटने का काम किया, जिसके बाद उसने दो अंडरकवर अफसरों के साथ बातचीत करनी शुरू की. ऐसे में अब अमेरिकी सरकार का कहना है कि वह कनाडा से खान के प्रत्यर्पण की मांग करेगी. इस दौरान यदि वो दोषी पाया जाता है, तो उसे 20 साल की जेल हो सकती है.

इसे भी पढें:-UNGA: इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे विदेशमंत्री एस जयशंकर, जो बाइडन का होगा आखिरी भाषण

More Articles Like This

Exit mobile version