Terrorist Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर से आतंकवाद का साया घना हो गया है. ऐसे में ताजा मामला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से सामने आया है. दरअसल, तिराह घाटी में आदम खेल के 93 AK चेक पोस्ट पर लश्कर-ए-इस्लाम और तहरीक-ए-तालिबान आतंकवादी संगठनों ने हमला कर दिया. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 6 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
Terrorist Attack: लड़ाई जारी रखने का ऐलान
बता दें कि सोमवार की सुबह अचानक आतंकवादियों ने चेक पोस्ट पर हमला बोल दिया. हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने हिम्मत और बहादुरी दिखाते हुए आतंकवादियों का मुकाबला भी किया. इस घटना की पाकिस्तानी सेना ने कड़ी निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखने का ऐलान किया है.
पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद का उदाहरण
सोमवार को हुई ये घटना पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद का एक और उदाहरण है. पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई बेहद ही मुश्किल है. वहीं, ऐसा लगता है कि आतंकवादी अपने नए सिरे से एक्टिव हो गए हैं.
इसे भी पढ़े:-पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को क्यों याद कर रहा ये पाकिस्तानी, बताया किसने किया पाक को तबाह?