भारत में हो सकती है Tesla की एंट्री! PM Modi और Elon Musk की संभावित मीटिंग पर है सबकी निगाहें

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi likely to meet Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं, साथ ही इस दौरान वे टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क उन चुनिंदा सीईओ के साथ होने वाली पीएम मोदी की उस मीटिंग का हिस्सा होंगे, जो 13 फरवरी को प्रस्तावित है.

मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए समान अवसरों की कर सकते हैं वकालत 

अमेरिकी सरकार द्वारा खर्चों में कटौती के लिए बनाए गए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए समान अवसरों की वकालत कर सकते हैं. वह देश में किफायती सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक का परिचालन शुरू करने के लिए जल्द रेगुलेटरी एप्रूवल की भी मांग कर सकते हैं, साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ सहयोग बढ़ा सकते हैं. हालांकि, अभी पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच मुलाकात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

भारत में टेस्ला सप्लाई सिस्टम बनाना चाहते हैं एलन मस्क

पिछले वर्ष एलन मस्क ने अपनी नियोजित भारत यात्रा को टाल दिया था. इसकी वजह टेस्ला के खराब नतीजे थे. भारत यात्रा में देरी पर मस्क ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था कि टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत यात्रा में देरी हुई है. मैं इस साल के अंत में भारत आऊंगा. इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने हाल ही में हुई बैठकों के दौरान अपने “पावरवॉल” के साथ देश की बैटरी स्टोरेज क्षमताओं का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा है. मस्क भारत में टेस्ला सप्लाई सिस्टम बनाना चाहते हैं.
पिछले साल जून में पीएम मोदी के रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के बाद, टेस्ला के सीईओ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी कंपनियों का भारत में विस्तार करना चाहते हैं. पीएम मोदी 11-12 फरवरी को पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद द्विपक्षीय यात्रा के लिए अमेरिका जाएंगे.

More Articles Like This

Exit mobile version