Texas Road Accident: अमेरिका के टेक्सास में भयंकर सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक महिला सहित 4 युवा भारतीयों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, सभी लोग कारपूलिंग ऐप के जरिए जुड़े थे और वे अरकंसास के बेंटनविले जा रहे थे. हादसे में पांच वाहन शामिल थे. बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक के एसयूवी को टक्कर लगने से हुआ.
हादसे के बाद उस कार में आग लग गई, जिसमें ये लोग सवार थे. ऐसे में शव बुरी तरह से जल गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शवों की शिनाख्त करना बहुत मुश्किल है. डीएनए टेस्ट से ही उनकी पहचान की जा सकती है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि शवों की शिनाख्त करने के लिए डीएनए फिंगरप्रिंटिंग की जाएगी और नमूनों का माता-पिता से मिलान होगा.
चार भारतीय की जलकर मौत
हादसा बीते शुक्रवार को हुआ. मरने वालों में आर्यन रघुनाथ ओरमपति, लोकेश पलाचरला, फारूक शेख और दर्शिनी वासुदेवन शामिल हैं. ओरमपति और उनके दोस्त शेख फारूख डलास में अपने चचेरे भाई से मिलने के बाद लौट रहे थे. लोकेश पलाचरला अपनी पत्नी से मिलने के लिए बेंटनविले जा रहे थे और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में मास्टरी की पढ़ाई कर रही दर्शिनी बेंटनविले में अपने चाचा से मिलने जा रही थीं. वे सभी एक कारपूलिंग ऐप के जरिए जुड़े थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी ऐप के जरिए उनके बारे में जानकारी हासिल हुई.
दर्शिनी के पिता ने मांगी विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद
दर्शिनी वासुदेवन के पिता ने तीन दिन पहले एक्स पर एक पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए अपनी बेटी का पता लगाने में मदद मांगी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी कुछ लोगों के साथ एक कार पूलिंग पर निकलीं और एक घंटे तक वह मैसेज कर रही थीं. अचानक ही दर्शिनी और उनके साथ यात्रा कर रहे तीन लोगों से संपर्क टूट गया. तमिलनाडु दर्शिनी टेक्सास के फ्रिस्को में रहती थी.
ये भी पढ़ें :- रूस के घातक हमले के बाद अपनों ने छोड़ा जेलेंस्की का साथ, 5 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; यूक्रेन के सामने बड़ी चुनौती