THAAD भी नहीं कर पाएगा इजरायल की रक्षा…,ईरान ने दी धमकी, क्या बाइडन कर पाएंगे नेतन्याहू के देश की सुरक्षा?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

THAAD Missile: हमास और इजरायल के बीच करीब एक साल से भी अधिक समय से जंग जारी है. इसी बीच एक बार फिर हमास के पक्षधर ईरान ने इजरायल को बड़ी चेतावनी दी है. उसका कहना है कि इरायल को अब अमेरिका का थाड (THAAD) मिसाइल डिफेंस सिस्टम नहीं बचा सकेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख होसैन सलामी ने इजरायल को यह नई धमकी दी.

सलामी ने टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम पर भरोसा न करने की चेतावनी दी है. सलामी का यह बयान ऐसे मौके पर सामने आया है, जब ईरान इजरायल के जवाबी हमले का इंतजार कर रहा है.

ईरान फिर इजरायल पर कर सकता है हमला

बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार की थी. साथ ही उसने कहा था कि उसकी कार्रवाई हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के जवाब में की गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ईरान के इस हमले का इजरायल की ओर से कभी भी प्रतिशोध लिया जा सकता है.

वहीं, विशलेषको का मानना है कि यदि इजरायल हमला करता है, तो एक बार फिर से ईरान इजरायल को निशाना बना सकता है. यही वजह है कि अमेरिका ने इजरायल को सुरक्षि‍त रखने को लिए उसे ने THAAD एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टम दिया है. साथ ही कुछ सैनिको को भी भेजा है. जिसकी जानकारी अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने दी है.

मत करो थाड पर भरोसा

होसैन सलामी ने कथित तौर पर कहा है कि थाड पर भरोसा मत करो. हर बार जब आप एक मिसाइल दागेंगे तो हम उससे कही अधिक फायर करेंगे. 1 अक्टूबर का मिसाइल हमला इस बात का सबूत है कि THAAD इजरायल की रक्षा करने में असमर्थ है. हालांकि 1 अक्‍टूबर को इजरायल में हमले के दौरान THAAD सिस्टम वहां मौजूद नहीं था. वहीं, अमेरिकी रक्षा सचिव ने ये नहीं बताया कि क्या THAAD सिस्टम ऑपरेशनल है या नहीं. लेकिन उन्‍होंने ये जरूर कहा है कि हमारे पास इसे बहुत जल्द तैनात करने की क्षमता है.

इसे भी पढें:-‘राष्ट्रपति की शपथ लेते ही इसको तुरंत निकालूंगा…’, इंटरव्यू के दौरान किस पर भड़क उठे Donald Trump

Latest News

Canada: बागी सांसदो को झटका, जस्टिन ट्रूडो नहीं छोड़ेंगे पीएम पद, लड़ेंगे चुनाव

Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पार्टी के सांसदों की नाराजगी के बावजूद अपने पद पर बने रहने...

More Articles Like This

Exit mobile version