श्रीलंका के बाद अब इस देश में यहूदियों पर हमले की रची जा रही साजिश, इजरायल ने अपने नागरिको को किया अलर्ट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thailand Full moon party: इस समय दुनिया के कई देशों में इजरायली नागरिकों और यहूदियों पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में ही थाईलैंड पुलिस ने कथित तौर पर 15 नवंबर को कोह फांगन के हॉलीडे द्वीप पर फुल मून पार्टी में एक आतंकी साजिश की चेतावनी दी है. पुलिस की यह चेतावनी ऐसे समय में आई हैं, जब श्रीलंका में इजरायली पर्यटकों पर ईरान समर्थित साजिश के आरोप लगाए जा रहे हैं.

हालांकि इस चेतावनी के मिलने के बाद नेतन्याहू सरकार ने अपने नागरिकों को श्रीलंका की तरह ही थाईलैंड छोड़ने की चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि फिलहाल खतरे के स्तर में कोई बदलाव नहीं आया है.

यहूदियों के खिलाफ बढ़ रही हिंसा

थाईलैंड में इजराइली नागरिकों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि थाईलैंड में करीब एक महीने से इजरायली सुरक्षा सेवाओं ने थाई सुरक्षा एजेंसियों की मदद से कई घटनाओं को नाकाम किया है. एजेंसी ने कहा कि पिछले साल 7 अक्टूबर के बाद से गाजा में शुरू हुए युद्ध के बाद ईरान और उसके प्रॉक्सी गुटों ने दुनियाभर में इजराइली नागरिकों और यहूदियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों को तेज कर दिया है.

थाईलैंड में इजरायली नागरिकों के लिए अलर्ट

ऐसे में NSC ने थाईलैंड के सभी हिस्सों में रह रहे इजरायली नागरिकों से अपील की है कि वह अलर्ट रहें और इजरायली या यहूदी पहचान को जाहिर करने से बचें. साथ ही उन आयोजनों से दूर रहें जो इजरायलियों से जुड़े पहचाने जाते हैं. साथ ही अपने ट्रैवल प्लान के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी अपडेट भी करने से बचें. इसके अलावा, नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने इजरायली या यहूदियों के खिलाफ किसी भी तरह की संदेहात्मक कार्रवाई के बारे में स्थानीय सिक्योरिटी से संपर्क करने को कहा है.

आतंकियों के टारगेट पर फुल मून पार्टी!

रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेजों में 15 नवंबर को होने वाली फुल मून पार्टी को निशाना बनाने की बात कही गई है. दरअसल, इस पार्टी में बड़ी संख्या में इजरायली नागरिकों के शामिल होने की संभावना थी. इस दौरान इजरायलियों को नुकसान पहुंचाने के पुख्ता संकेत मिले हैं. फिलहाल इस अलर्ट के बाद से थाई पुलिस ने कोह फांगन में सड़कों पर बैरियर लगाकर कड़ी जांच करनी शुरू कर दी है.

इसे भी पढें:-G-20 Summit: 18 नवंबर को ब्राजील की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version