फिर से ब्लिंप की वापसी! एयरशिप का फौज तैयार कर रहा चीन, जानें क्या है प्लान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: दुनियाभर पर नजर रखने के लिए चीन ने एक बड़ा खतरनाक प्‍लान बनाया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन विशाल हवाई जहाजों की एक सेना तैयार कर रहा है. एयरशिप के नाम से फेमस ये जहाज असल में चीन के लिए जासूसी हथियार होंगे. हालांकि चीन इसे पर्यटन योजना का हिस्‍सा बता रहा है, लेकिन वास्‍तव ऐसा नहीं है. बता दें कि विशालकाय हल्के हवाई जहाज 1900 के दशक की शुरुआत में काफी लोकप्रिय हुआ करते थे. उस समय इन्‍हें ब्लिंप कहा जाता था, लेकिन हाल के दशकों में वे गायब हो गए. अब चीन एक बार फिर से इन जहाजों को आसमान में उड़ाने के लिए प्‍लानिंग कर रहा है.

चीन ने जहाजों पर शुरू किया काम

जानकारी के मुताबिक, अगले साल की शुरुआती दौर में ही इन जहाजों का इस्तेमाल करने की योजना है. चीन की एक पर्यटक एयरशिप कंपनी ने अपने यात्रियों को आसमान में भेजने के लिए इन विमानों पर काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो चीन पर यह विश्‍वास कर लेना कि एयरशिप पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे हैं, एक बहुत बड़ी भूल होगी. ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द सन से प्रोफेसर अशोक स्वैन ने कहा कि ‘हम चीन की कही गई बातों को कभी भी सच नहीं मानेंगे. स्वैन ने कहा कि अगर चीनी सैन्य खर्च को देखें तो इसमें सैन्य उद्देश्यों के लिए कई अन्य क्षेत्र शामिल नहीं हैं. चीन की यह एक बड़ी चालाकी है जो वह पहले से ही करता रहा है.

जिनपिंग का दुनिया पर कब्जा करने की योजना

सैटेलाइट तस्वीरों से मालूम होता है कि चीन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में इन विशाल एयरशिप को रखने के लिए हैंगर का निर्माण किया गया है. पिछले साल देश के उत्तर-पश्चिम में एक बेस पर सैटेलाइट तस्वीरों में एक बड़ा एयरशिप नजर आया था. ये तस्वीरें पहली बार नवंबर 2022 में ली गई थीं, जिसमें रेगिस्तानी सैन्य परिसर में 100 फीट लंबा एयरशिप दिखाया गया था. प्रोफेसर अशोक स्वेन के मुताबिक, ‘यह सब शी जिनपिंग का दुनिया पर कब्जा करने के प्‍लान का हिस्सा है, जिसमें इन बड़े ब्लिंप्स का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाएगा. इससे चीन के सेना को वैश्विक पहुंच बनाने में भी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें :- भारत और स्विट्जरलैंड के बीच बढ़ेगी दोस्ती, विदेशमंत्री ने इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

 

More Articles Like This

Exit mobile version