Time Magazine की टॉप 100 लिस्ट में इन हस्तियों के नाम शामिल, जानें भारतीयों का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Time Magazine Top 100 Influential People List 2025: टाइम मैगजीन ने 2025 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्‍य सलाहकार मुहम्मद यूनुस का नाम भी शामिल है. 17 अप्रैल को जारी की गई इस वार्षिक लिस्‍ट में राजनीति, विज्ञान, कला और सक्रियता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है. मैगजीन की इस वार्षिक सूची को ‘नेता’, ‘आइकॉन’ और ‘टाइटन्स’ जैसी कई श्रेणियों में विभाजित किया गया है.

इन लोगों को भी मिली जगह

‘लीडर्स’ की सूची में अन्य प्रमुख हस्तियों में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का नाम भी शामिल है. हैरानी की बात ये है कि इस साल टाइम मैगजीन की इस सूची में एक भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है. हालांकि, ‘लीडर्स’ सूची में वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स की भारतीय मूल की सीईओ रेशमा केवलरमानी शामिल हैं. केवलरमानी सार्वजनिक अमेरिकी बायो टेक्नोलॉजी कंपनी की पहली महिला सीईओ बनी हैं.

अन्‍य कैटेगरी में इन हस्तियों का नाम शामिल

अन्य कैटेगरी में शामिल अन्य फेमस हस्तियों में सेरेना विलियम्स, स्नूप डॉग, एलन मस्क, ग्रेटा गेरविग, एड शीरन और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया शामिल हैं. टाइम की यह लिस्ट अब 21वें साल में है। टाइम की लिस्ट को ग्लोबली काफी पावरफुल माना जाता है।

आलिया भट्ट और साक्षी मलिक का नाम

बता दें कि टाइम पत्रिका की साल 2024 की लिस्ट  बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक उन कुछ भारतीयों में शामिल थीं, जिनका नाम सूची में शामिल था. साल 2025 की लिस्ट आधिकारिक तौर पर 17 अप्रैल को ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी और टाइम मैगजीन के लेटेस्ट अंक में मौजूद है.

ये भी पढ़ें :- भारत के एग्रीफूडटेक स्टार्टअप्स ने पिछले वर्ष 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का किया निवेश, 2023 से 3 गुना उछाल: Report

 

Latest News

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो...

More Articles Like This

Exit mobile version