US News: चोरों के देश कहे जाने वाले सोमालिया में आतंकवादियों ने अमेरिकी अधिकारियों के किडनैप करने की साजिश रची है. सीबीएस न्यूज के अनुसार, अमेरिकी दूतावास ने सोमालिया में रह रहे सभी अधिकारियों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. दूतावास ने कहा है कि सभी अधिकारी एयरपोर्ट या अन्य सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें. दूतावास ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आतंकी अमेरिका के सरकारी अधिकारियों को अपहरण करने का साजिश कर रहे हैं. यदि आतंकी संगठन योजना में सफल होते हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा.
अमेरिकी दूतावास ने यह चेतावनी डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध के बीच दी है, जिससे सोमालिया जैसे देशों में तनाव बढ़ा है. जानकारी दें कि सोमालिया में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं और अमेरिका लगातार कार्रवाई कर रहा है.
अधिकारियों के लिए सख्त निर्देश जारी
मोगादिशु में दूतावास ने आदेश जारी करते हुए सभी दूतावास कर्मियों को अपनी-अपनी गतिविधियां कैंसिल करने के लिए कहा है. दूतावास ने कहा है कि आप सावधान रहें, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों से भी कहा है कि आप सोमालिया में सार्वजनिक दौरा न करें. यहां अभी स्थिति ठीक नहीं है. कहा जा रहा है कि अमेरिकी अधिकारियों को यह इनपुट मिला है कि सोमालिया के सार्वजनिक जगहों पर आतंकी संगठन बम विस्फोट कर सकते हैं.
सोमालिया में अमेरिकी कार्रवाई तेज
डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद से सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. सोमालिया में आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों पर लगातार अमेरिका कार्रवाई कर रहा है. दरअसल, सोमालिया को चोरों का देश कहा जाता है. यहां के आतंकी संगठन समुंदर में बड़े-बड़े जहाज को गायब कर देते हैं. सोमालिया पूर्वी अफ्रीका का एक देश है, जहां आईएसआईएस बेहद मजबूत स्थिति में है. यहां इस संगठन के लगभग 1000 सदस्य अभी भी सक्रिय हैं. अमेरिका इसे खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़ें :- US-India: 2 अप्रैल से भारत पर लागू होगा पारस्परिक टैरिफ, कांग्रेस के संबोधन में ट्रंप का ऐलान