Trump Support H-1B Visa: अमेरिका में H-1B वीजा को लेकर घमासान मचा हुआ है. अब इस मुद्दे पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुप्पी तोड़ी है. शनिवार को ट्रंप ने कहा कि वह इस प्रोग्राम में विश्वास करते हैं. कहा कि मुझे हमेशा से वीजा पसंद रहा है, मैं हमेशा से वीजा के पक्ष में रहा हूं. इसलिए हमारे पास ये हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रॉपर्टी पर कई H-1B वीजा वाले लोग हैं. मैं H-1B में विश्वास करता हूं. मैंने कई बार इसका इस्तेमाल किया है और यह एक बेहतरीन प्रोग्राम हैं.’ ट्रंप ने ये बात न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए कही.
डोनाल्ड ट्रंप ने किया मस्क का समर्थन
अपनी बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क, विवेक रामास्वामी, श्रीराम कृष्णन और डेविड सैक्स की बातों का समर्थन किया. बता दें ये वीजा प्रोग्राम एलन मस्क और ट्रंप समर्थकों के बीच लगातार बहस का वजह बना हुआ है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा प्रोग्राम की आलोचना की थी. अपने पहले कार्यकाल में इस तक पहुंच को प्रतिबंधित किया था. लेकिन इस बार के चुनावी अभियान में उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अमेरिकी कॉलेज यूनिवर्सिटी से स्नातक है तो उसे ऑटोमैटिक रूप से ग्रीन कार्ड मिल जाना चाहिए.
एलन मस्क ने किया H-1B का समर्थन
H-1B वीजा पर ट्रंप के बदलाव ने इस विवाद को और महत्वपूर्ण बना दिया है. क्योंकि ट्रंप प्रशासन H-1B वीजा प्रोग्राम में कुछ बदलाव ला सकता है, जिससे कंपनियां विदेशी कर्मचारियों को काम पर रखती हैं. .बता दें कि एलन मस्क ने एच-1बी वीजा का समर्थन किया है. उनका कहना है कि अगर अमेरिका को आगे भी तरक्की करते रहना है तो विदेशों से कुशल कर्मचारियों को लाना बेहद जरूरी है. एलन मस्क के साथ इस प्रोग्राम को भारतवंशी रास्वामी ने भी समर्थन दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने इस वीजा प्रोग्राम में विस्तार की मांग की है.
विरोधियों पर भड़के एलन मस्क
इस वीजा प्रोग्राम को लेकर मस्क को ट्रंप के कई समर्थकों से आलोचना का सामना करना पड़ा. एलन मस्क ने अब इसका ऐसा जवाब दिया है, जो असभ्य माना जा सकता है. उन्होंने विरोधियों के लिए ‘F शब्द’ का प्रयोग किया. उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में लिखा कि, ‘मैं अमेरिका में हूं और मेरे साथ वे कई अहम लोग भी हैं जिन्होंने स्पेसएक्स, टेस्ला और अन्य सैकड़ों कंपनियां बनाई हैं, जिन्होंने अमेरिका को मजबूती दी है. इसका वजह H-1B है.’ मस्क ने आगे कहा कि मैं इस मुद्दे पर युद्ध छेड़ने को भी तैयार हूं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें :- हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन का उड़ाया धज्जियां, सामने आया वीडियो