Chair of Death: एक ऐसी शापित कुर्सी, जिसपर बैठने वाला सो जाता है मौत की नींद!

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chair of Death: इस रहस्यमयी दुनिया में कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनके राज आज भी अनसुलझे ही हैं. अगर किसी जगह पर कोई ऐसी घटना घटती है, जो इंसानों की कल्पना से परे होते हैं, तो लोग उसे चमत्कार या फिर अंधविश्वास से जौड़कर देखा जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक शापित कुर्सी के बारे में बताएंगे, जिसपर बैठने वाले लोग मौत की नींद सो जाते हैं.

हम जिस कुर्सी की बात कर रहे हैं वो आज भी इंग्लैंड के एक संग्रहालय में रखी हुई है. इसके बारे में 300 साल से कहानियां सुनी जा रही हैं. कहानी के अनुसार, नॉर्थ यॉर्कशायर के थॉमस बस्बी के पास ये कुर्सी थी. थॉमस बस्बी इस कुर्सी का बहुत शौकीन था. वो कभी नहीं चाहता था कि उसकी इस कुर्सी पर कोई भी बैठे.

एक बार थॉमस बस्बी के ससुर इस कुर्सी पर बैठ गए. तब थॉमस ने गुस्से में आकर अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद उसे फांसी की सजा दी गई.

जब थॉमस बस्बी को फांसी का फंदा पहनाया गया, तो उसने श्राप दिया कि जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी. तभी से ये कुर्सी यमराज की दूत बन गई.

उसके इस श्राप के बाद से ही जो भी इस कुर्सी पर बैठता है, उसकी मौत हो जाती है.

हालांकि, कई लोग इसे महज एक कहानी मानते हैं. लेकिन इन कहानियों ने लोगों को इतना डरा दिया कि आज भी ये कुर्सी इंग्लैंड के Thirsk Museum में रखी हुई है और इसे देखने की मनाही है.

कई बार लोगों ने इसे सिर्फ अंधविश्वास मानकर इस कुर्सी पर बैठने की कोशिश की. लेकिन जिसने भी ऐसा किया उसकी मौत हो गई.

कुछ लोगों ने इसे एक जगह से दूसरी जगह हटाने की कोशिश की. लेकिन उनके साथ भी अजीब घटनाएं घटने लगीं.

लोगों ने इस कुर्सी का शाप तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाया.

समय के साथ-साथ शापित कुर्सी की कहानी और भी डरावनी होती गई और आज भी ये एक रहस्य बन के रह गई है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे अल्पसंख्यक, आज हिंदू समुदाय से मिलेंगे अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस

More Articles Like This

Exit mobile version