US-कनाडा के तीन पर्वतारोही न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी से लापता

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Zealand: न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘आओराकी’ पर अमेरिका और कनाडा के तीन पर्वतारोही लापता हो गए हैं. दरअसल, चढ़ाई करने की योजना के तहत रवाना हुए तीनों पर्वतारोही लौटने में नाकाम रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि तीनों पर्वतारोही लापता हो गए हैं.

मंगलवार को यानी आज अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को ये तीनों पर्वातारोही पर्वत पर चढ़ाई शुरू करने के लिए गए, लेकिन सोमवार तक उनका कुछ भी पता नहीं चला. तीनों पर्वतारोही चढ़ाई के बाद पूर्व निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचे जिसके बाद उन्हें लापता घोषित कर दिया गया है.

भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

पुलिस ने बताया कि खोज करने वालों को कुछ घंटों बाद पर्वत पर चढ़ाई से जुड़े कुछ सामान मिले जिसे माना जा रहा है कि ये सब उन तीनों पर्वतारोहियों से संबंधित है. लेकिन, खोज के दौरान तीनों पर्वतारोहियों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. माउंट कुक के नाम से मशहूर आओराकी में मौसम की स्थिति खराब होने के वजह से मंगलवार को खोज अभियान शुरू नहीं हो सका. यहां भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

न्यूजीलैंड की पुलिस ने इस बात पर दिया जोर

‘अमेरिकन माउंटेन गाइड्स एसोसिएशन’ की ‘वेबसाइट’ के मुताबिक, कोलोराडो के 56 वर्षीय कर्ट ब्लेयर और कैलिफोर्निया के 50 वर्षीय कार्लोस रोमेरो उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के प्रमाणित गाइड’ हैं. न्यूजीलैंड की पुलिस ने कनाडा के पर्वतारोही का नाम नहीं साझा किया, लेकिन उसके परिजनों को सूचित करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया.

आओराकी चोटी दक्षिणी आल्‍प्‍स का हिस्‍सा

आओराकी चोटी 3,724 मीटर ऊंची है, जोकि दक्षिणी आल्प्स का हिस्सा है. इसकी खूबसूरत और बर्फीली पर्वत श्रृंखला न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप तक फैली है. इस पर्वत और इसके आसपास के राष्ट्रीय उद्यान में 20वीं सदी की शुरुआत से अब तक 240 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :- पदभार ग्रहण करने से पहले इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो…. ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी

 

Latest News

तीसरे विश्वयुद्ध की तैयारी शुरू! रूस से लड़ने के लिए ताकत बढ़ाने में जुटा नाटो

NATO Defense Strategy: रूस और यूक्रेन का युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है. जंग को तीन साल होने वाले...

More Articles Like This

Exit mobile version