Britain Weather: 500KM की रफ्तार से आ रहा है तूफान, मचाएगा तबाही, बिजली के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thunderstorm Warning: इस समय खराब मौसम को लेकर ब्रिटेन में चेतावनी जारी की गई है. वहां के मौसम विभाग ने ब्रिटेन में तूफान और ओलावृष्टि के कारण ‘जीवन के लिए खतरा’ पैदा करने वाले मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ ही घंटों में 70 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग का अलर्ट पूरे वेल्स और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड, मिडलैंड्स समेत दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के कुछ हिस्सों के लिए जारी किया गया है. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को भी दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के अधिकांश भागों, वेल्स के कुछ हिस्‍सों, मिडलैंड्स और पश्चिमी लंदन के लिए चेतावनी जारी किया गया था.

500KM की रफ्तार से आएगा तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में 500 से ज्यादा किलोमीटर स्पीड वाली तूफानी हवाएं चलने, बिजली गिरने और भारी बारिश होने से इमारतों को नुकसान होने की संभावना है. साथ ही सार्वजनिक परिवहन में बाधा और बाढ़ आने की आशंका है. ऐसे में वेल्स, दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड, मिडलैंड्स तथा दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के कुछ भागों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं, तूफान हवाओं और भारी बारिश के साथ ओलों के साथ ही लगातार बिजली गिरने की भी संभावना है.

अगले हफ़्ते भी जारी रहेगा बारिश का दौर

इसी बीच मौसम विभाग के मुख्य मौसम विज्ञानी जेसन केली ने कहा है कि ये चेतावनियां देश के उन क्षेत्रों को कवर करती हैं जहां गरज के साथ बारिश होने का सबसे ज़्यादा जोखिम है. वहीं, मौसम विभाग के उपमुख्य मौसम विज्ञानी डैन हैरिस ने बताया कि अगले हफ़्ते भी बारिश का मौसम जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम पूर्वानुमानकर्ता सोमवार के लिए एक और चेतावनी जारी करने पर विचार कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-VOM: चंद्रयान-3 के बाद अब शुक्र ग्रह पर है इसरो की नजर! भारत जल्द लॉन्च करेगा वीनस ऑर्बिटर मिशन

Latest News

देव दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीपों से भी रोशन होंगे काशी के घाट और कुंड

Varanasi: काशी में 15 नवंबर को देव दीपावली होगी। देव दीपावली पर काशी के घाट दीपों की रोशनी से...

More Articles Like This