Tick Bite: स्पेन में इबोला जैसे घातक वायरस ने दस्तक दी है, जिसे अब तक एक लोगों की मौत हो चुकी है, हैरान करने की बता ये है कि इस वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई टीका या वैक्सीन नहीं बना है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को मैड्रिड के पास एक अस्पताल में क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (CCHF) से पीड़ित एक मरीज की मृत्यु हो गई है. दरअसल, यह बीमारी किट से जन्मे एक वायरस से होने वाली बीमारी है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘प्रायोरिटी डिजीज’ के रूप में वर्गीकृत किया है.
किट के काटने के बाद अस्पताल में भर्ती
बता दें कि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति स्पेन की राजधानी से करीब 100 मील दक्षिण-पश्चिम में टोलेडो में एक किट द्वारा काटे जाने के बाद 19 जुलाई को मोस्टोल्स क्षेत्र के रे जुआन कार्लोस विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वहीं, जांच के बाद डॉक्टरों को जब यह पता चला कि मरीज के एक दुर्लभ वायरस से संक्रमित है, तो उन्होंने उसे मैड्रिड के ला पाज यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ट्रांसफर कर दिया. जहां उसे एक अलग वार्ड में रखा गया था.
महामारी उत्पन्न करने वाला रोगाणु
हालांकि शुरुआती दौर में तो मरीज की हालत स्थिर बताई थी, लेकिन क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (CCHF) के सभी लक्षण विकसित होने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके चलते बीते शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई. इबोला वायरस के समान टिक-जनित इस रोग को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी उत्पन्न करने की सबसे अधिक संभावनाओं वाले 9 रोगाणुओं में से एक माना है.
इसे भी पढें:-बदलते मौसम में रामबाण से कम नहीं है चुकंदर का जूस, पीने से मिलते अनेक फायदे