राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले ही ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुन सकती है टाइम मैग्जीन, पहले भी मिल चुका है ये सम्मान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Time Magazine: अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन इस बार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुन सकती है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चयन प्रक्रिया से जुड़े लोगों हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है.

दरअसल, इस बार अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव काफी ध्रुवीकृत माहौल में हुआ और दुनियाभर कर निगाहें इस चुनाव पर टिकीं हुई थी. देश में चुनाव के दौरान कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन ट्रंप ने चुनाव के नतीजों में आसानी से कमला हैरिस को मात दे दी.

2016 में भी चुने जा चुके हैं ‘पर्सन ऑफ द ईयर’

बता दें कि टाइम मैग्जीन ने साल 2016 में भी ट्रंप को ही ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था. वहीं, साल 2020 में राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था. वहीं, पिछले साल पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को इस सम्मान से नवाजा गया था और अब एक बार फिर से ये खिताब डोनाल्ड ट्रंप को दिए जाने की चर्चा चल रही है.

ट्रंप बजाएंगे स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति ट्रंप गुरुवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल भी बजाएंगे. बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज न्यूयॉर्क में ट्रेडिंग दिवस की शुरुआत या समापन को दर्शाने के लिए बेल बजाई जाती है. इस बेल को बजाना किसी भी व्यक्ति के लिए बड़े सम्‍मान की बात होती है. हालांकि ट्रंप से पहले पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन, नेल्सन मंडेला और आर्नोल्ड श्वार्जनेगर जैसी मशहूर हस्तियों को यह सम्मान मिल चुका है.

इसे भी पढें:-हिजाब को लेकर ईरान के नए कानून ने की सारी हदे पार! अब ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर मिलेगी मौत की सजा

Latest News

Shimla: PM मोदी से मिले हर्ष महाजन, विकास कार्यों पर की चर्चा, उठाई ये मांग

Shimla: गुरुवार को राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान महाजन ने...

More Articles Like This