पांच लोगों की मौत से भी नहीं डरे ये अरबपति, टाइटैनिक का मलबा खोजने के लिए बनाया प्लान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Titanic Wreck: पिछले साल टाइटैनिक जहाज देखने गई टाइटन पनडुब्बी दबाव से फट गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी. इसके 11 महीने बाद अब एक अमेरिकी लग्जरी रियल एस्टेट अरबपति ऐसा करने जा रहा है. दरअसल, अमेरिकी अरबपति और गहरे समुद्र के खोजकर्ता टाइटैनिक जहाज को खोजने की योजना बना रहे है.

अमेरिका के ओहियो के टाइकून लैरी कॉनर और ट्राइटन सबमरीन के सह-संस्थापक पैट्रिक लाहे ने बताया कि वो उत्तरी अटलांटिक महासागर में जहाज के मलबे को देखने के लिए पनडुब्बी पर सवार होकर 3,800 मीटर की गहराई तक जाना चाहते हैं.

Titanic Wreck: अभियान की कोई समय-सीमा नहीं

वहीं, कॉनर की कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रस्तावित यात्रा तब होगी जब किसी समुद्री संगठन की तरफ से पूरी तरह से प्रमाणित हो जाएगा. फिलहाल यह अभियान कब चलाया जाएगा इसकी कोई समय-सीमा नहीं है. हालांकि दोनों ने पनडुब्बी को ट्राइटन 4000/2 एबिसल एक्सप्लोरर नाम रखने की योजना बनाई है.

समुद्र की गहराई में फटी थी पनडुब्बी

आपको बता दे कि ओशनगेट की तरफ से बनाई गई टाइटन पनडुब्बी का निर्माण कार्बन फाइबर से किया गया था. साथ ही इसे सिर्फ 1,300 मीटर की गहराई तक ही जाने के डिजाइन किया गया था, जो कि टाइटैनिक का मलबा वाले गहराई से बहुत कम है. जून 2023 में टाइटैनिक के मलबे तक जाने के दौरान पनडुब्बी फट गई थी, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. इसमें ब्रिटिश पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाउद उनके बेटे सुनेमान, ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग और एक फ्रांसीसी गोताखोर शामिल थे.

जीवन बदलने वाला एक्सपीरियंस

दरअसल, टाइटन के साथ संभावित सुरक्षा चिंताओं को लेकर उनके कई सलाहकार पहले भी चेतावनी देते रहे हैं, लेकिन उन्‍होंने हर बार इसे नजरअंदाज किया गया. ऐसे में कॉनर का कहना है कि मैं दुनिया भर के लोगों को दिखाना चाहता हूं कि महासागर बेहद ही शक्तिशाली है, यह अद्भुत और आनंददायक हो सकता है. यदि आप यहां सही तरीके से जाते हैं, तो वास्तव में यह जीवन बदलने वाला हो सकता है.’

इसे भी पढ़े:-मरे इंसान को दोबारा जिंदा करने की उम्मीद! ऑस्ट्रेलियन कंपनी ने किया व्यक्ति की लाश को फ्रीज

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This