Dubai AI-powered Radar: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. सुरक्षा, पढ़ाई से लेकर मेडिकल सर्जरी तक में एआई की मदद ली जा रही है. वहीं अब दुबई पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए भी एआई का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. दुबई की सड़कें अब अत्याधुनिक रडार तकनीक से युक्त हैं, जो एआई की मदद से छह अलग-अलग ट्रैफ़िक उल्लंघनों का पता लगाने में सक्षम हैं. अब दुबई की सड़कों पर चालान भी एआई से कटेगा.
उल्लंघनों की पहचान करने में सक्षम
इन रडार को KTC इंटरनेशनल नामक कंपनी ने बनाया है. इससे ट्रैफिक कानूनों का सख्ती से पालन कराया जा सकेगा और सड़क सुरक्षा में सुधार आएगा. केटीसी इंटरनेशनल के सीओ इयाद अल बरकावी के अनुसार ये रडार ड्राइव करते हुए मोबाइल फोन का उपयोग करना, सीट बेल्ट न पहनना, अचानक लेन बदलना, अनुचित लेन अनुशासन और विंडशील्ड पर अवैध रंग चढ़ाना जैसे उल्लंघनों की पहचान कर सकता है.
शोर करने वाले वाहनों पर लगेगी लगाम
रडार के साथ एक दूसरी एआई तकनीक का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है, जो व्हीकल के ज्यादा शोर का पता लगाना में सक्षम है, जिससे रडार की क्षमता और बढ़ गई है. अल बरकावी ने बताया कि एआई-संचालित रडार सटीकता के साथ उल्लंघनों की पहचान करता है, उदाहरण के लिए ये कम रोशनी में भी कपड़ों और सीट बेल्ट के बीच अंतर करने में सक्षम है.
कई तरह के उल्लंघनों पर लगेगी लगाम
इसके अलावा ये रडार लेन डिसिप्लिन, डिस्ट्रेक्ट ड्राइविंग जैसे फोन चलाना, विंडो टिंटिंग के साथ ही फुटपाथ पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखने में सक्षम है इसमें पैदल यात्रियों के लिए क्रॉसिंग पर वाहनों की निगरानी करना शामिल है.
रडार प्रभावी होने के साथ पॉर्टेबल भी
यह रडार प्रभावी होने के साथ ही पॉर्टेबल भी है. इसे आसानी से बैरियर पर लगा सकते हैं और पुलिस की जरूरत के हिसाब से इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है, जो ट्रैफिक कंट्रोल की बदलती जरूरतों के अनुकूल है. इस रडार को चार महीने के टेस्ट के बाद सड़कों पर तैनात किया है.
ये भी पढ़ें :- Canada: कनाड़ा में भारतीय छात्र की चाकू मारकर हत्या, साथी गिरफ्तार