Trinidad and Tobago: कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो में आपातकाल लागू, जानिए क्या है सरकार के इस फैसले की वजह

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trinidad and Tobago: कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो की सरकार ने बढ़ती हत्या की घटनाओं और अपराधों के चलते सोमवार को देश में आपातकाल लागू कर दिया है. दरअसल, इस साल कैरेबियाई देश में हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिससे इस मामले में बीते कई साल के रिकॉर्ड टूट गए है. वहीं, देश में लगे आपात काल के दौरान कर्फ्यू नहीं रहेगा.

पुलिस को मिले कई अधिकार

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ राउले ने आपात शक्तियों का उपयोग करते हुए देश में आपातकाल लागू करने का आदेश दिया, जिससे देश के पुलिस को कई अधिकार मिल गया है. इस दौरान पुलिस बिना वारंट के ही लोगों के घरों की तलाशी लें सकेंगे. साथ ही संदिग्धों को 48 घंटे तक हिरासत में रख सकेगी.

सरकार ने क्यों लगाया आपातकाल?

बता दें कि सरकार ने देश में बढ़ रहीं हिंसक घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है. बता दें कि अभी हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई थी. वहीं, साल 2024 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो में 623 लोगों की हत्याएं हुईं, जो साल 2013 के बाद हत्याओं का उच्चतम स्तर है. वहीं, पुलिस को आशंका है कि खतरनाक हथियारों के साथ गैंग आधारित हिंसा की घटनाएं और भी बढ़ सकती हैं.

खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल से सरकार परेशान

बता दें कि कैरेबियाई देशों में हथियारों का उत्पादन नहीं होता है, ऐसे में अपराध की घटनाओं में खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल से सरकार की चिंता बढ़ी हुई है. साथ ही त्रिनिदाद एंड टोबैगो की सरकार ने अमेरिका से भी मदद मांगी है क्योंकि कैरेबियाई देशों में आमतौर पर अमेरिका से ही खतरनाक हथियार आते हैं.

इसे भी पढें:- Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन के बीच हुई कैदियों की अदला-बदली, दोनों देशों से रिहा हुए कई सैनिक

Latest News

25 वर्षों की सफलता का जश्न: Mukesh Ambani और Nita Ambani ने जामनगर रिफाइनरी इवेंट को किया संबोधित

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जामनगर में एक...

More Articles Like This