US News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने में एक नई नियुक्ति की है. उन्होंने अपने टीम में डेविन नून्स को खुफिया सलाहकार बोर्ड (PIB) के प्रमुख के रूप में शामिल किया है. यह सलाहकार कार्यालय के अंदर एक आजाद ग्रुप है जो राष्ट्रपति को खुफिया समुदाय की प्रभावशीलता पर सलाह देता है.
सोशल प्लेटफॉर्म पर दी बधाई
इस नियुक्ति के बाद ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, “डेविन हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के रूप में अपने अनुभव और रूस, रूस होक्स को उजागर करने में अपनी अहम भूमिका का इस्तेमाल करके मुझे इस बारे में स्वतंत्र राय देंगे कि अमेरिकी खुफिया समुदाय की गतिविधियां कितनी प्रभावी और उचित हैं. बधाई हो, डेविन!”
डेविन नून्स के बारे में जानें
डेविन नून्स ट्रुथ सोशल के चीफ एक्जिक्यूटिव हैं और डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर सहयोगी हैं. ट्रुथ सोशल ट्रंप का ही सोशल मीडिया मंच है, जिसे फरवरी 2022 में पेश किया गया था. नून्स नई और मौजूदा जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे. अपने नेता की तरह ही रिपब्लिकन 51 वर्षीय नून्स कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व सदस्य हैं.
दिसंबर 2021 में नून्स ने ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के सीईओ के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए सदन से इस्तीफा दे दिया. ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ही ट्रुथ सोशल मीडिया का संचालन करता है.
अगले साल शपथ लेंगे ट्रंप
बता दें कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार, 20 जनवरी 2025 को शपथ ग्रहण करेंगे. शपथग्रहण समारोह का आयोजन वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिका कैपिटल के पश्चिम में होने वाला है. यह समारोह राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह और 60वां अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है.
ये भी पढ़ें :- US News: डोनाल्ड ट्रंप को 127 करोड़ देगा न्यूज चैनल, एंकर ने की थी ये गलती