‘पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बना अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को बताया इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump attacks Biden: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तीखा प्रहार किया है. बाइडन पर हमला बोलते हुए ट्रंप ने उन्‍हें अमेरिका के इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया है. वहीं, ओपन बॉर्डर पॉलिसी को लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि ‘खुली सीमाओं’ के वजह से ही अमेरिका पूरी दुनिया में ‘आपदा, हंसी का पात्र’ बन गया है.

ट्रंप ने इन कंपनियों पर भी लगाए आरोप

ट्रंप का कहना है कि न्याय विभाग (डीओजे), संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), डेमोक्रेट राज्य ने अपना काम नहीं किया. वहीं, सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने इन कंपनियों को अक्षम और भ्रष्ट बताया. साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि इन एजेंसियों ने अमेरिकी लोगों को देश के अंदर और बाहर हिंसा से बचाने के बजाय उन पर ‘गैरकानूनी’ रूप से हमला करने में अपना समय बिताया.

डेमोक्रेट्स को खुद पर आनी चाहिए शर्म

उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी सरकार के सभी पहलुओं और स्वयं अमेरिका में ‘हिंसक मैल’ प्रवेश कर गया है. हमारे देश के साथ ऐसा होने देने के लिए डेमोक्रेट्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए. ट्रंप ने कहा कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, सीआईए को अभी इसमें शामिल होना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका टूट रहा है, हमारे पूरे देश में सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और लोकतंत्र का हिंसक क्षरण हो रहा है. ऐसे में ताकत और सशक्त नेतृत्व ही इसे रोक सकता है.

इसे भी पढें:-चीन के जेनरेशन-6 लड़ाकू विमान का सामना करने के लिए तैयार भारत, ब्रिटेन-जापान और इटली से मिला ये ऑफर

Latest News

मंदी के बावजूद दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहेगा भारत: एन चंद्रशेखरन

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था इस वर्ष भले ही थोड़ी मंदी का सामना...

More Articles Like This