ट्रंप ने एक और भारतवंशी पर जताया भरोसा, AI की कमान संभालेंगे श्रीराम

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US’ Donald Trump Team: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने वाले है. इससे पहले ट्रंप अपनी टीम को तैयार करने में लगे हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी टीम में एक और भारतवंशी पर भरोसा जताया है. रविवार को ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है.

ट्रंप ने एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों का किया ऐलान 

एआई पर कई नियुक्तियों का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि श्रीराम कृष्णन एआई पर ‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी’ में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम करेंगे. बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने रविवार को एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों का ऐलान किया. श्रीराम कृष्णन इससे पहले ‘माइक्रोसॉफ्ट’, ‘ट्विटर’, ‘याहू’, ‘फेसबुक’ और ‘स्नैप’ आदि कई बड़ी कंपनियों की टीम में अहम जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं. भारतीय मूल के श्रीराम डेविड ओ.साक्स के साथ काम करेंगे.

अमेरिका का वर्चस्‍व सुनिश्चित करने पर देंगे ध्‍यान…

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘डेविड के साथ श्रीराम एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. साथ ही वह विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने तथा समन्वय करने में मदद करेंगे.”

श्रीराम कृष्णन ने कहा– 

वहीं श्रीराम कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो अवसर मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

 

भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने व्‍यक्‍त की खुशी 

बता दें कि श्रीराम कृष्‍णम को नामित किए जाने का भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया है. इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा कि हम श्रीराम कृष्णन को दिल से बधाई देते हैं और हमें खुशी है कि उन्हें निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय में वरिष्ठ नीति सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan:सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, TTP कमाडंर समेत मारे गए 11 आतंकी

 

Latest News

Horoscope: वृश्चिक, धनु समेत इन 2 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 December 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This