Trump Gaza: इजरायल और हमास के बीच युद्ध में खंडहर बन चुके गाजा का भविष्य क्या होगा? इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विचार साझा किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक वीडियों भी शेयर किया है, जिसमें आने वाले समय में गाजा का कैसा दृश्य होगा इसकी झलक दिखाई गई है.
सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में गाजा गगनचुंबी इमारतों से जगमगा रहा है. यहां लोग खुश हैं, इसके शहरों के बीच डोनाल्ड ट्रंप की विशाल सुनहरी मूर्ति नजर आ रही है, मस्क लोगों के बीच खाने का स्वाद लेते और डॉलर फेंकते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं, वीडियो में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी हैं, जो ट्रंप के साथ धूप सेंकते हुए ड्रिंक का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
AI-जनरेटेड है ट्रंप का वीडियों
बता दें कि ट्रंप द्वारा शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है, जिसमें AI-जनरेटेड गीत भी सुनाई दे रहा है, जिसके बोल है- डोनाल्ड आपको आज़ाद करने आ रहा है, सभी को देखने के लिए रोशनी लेकर आ रहा है. अब कोई सुरंग नहीं, कोई डर नहीं, ट्रंप गाजा आखिरकार आ ही गया.
जंग में हजारों लोगों को गवानी पड़ी जान
ट्रंप का यह वीडियों इजरायल और गाजा के बीच चल रहे तीन-चरणीय युद्धविराम समझौते के बीच आया है, जिसमें दोनों देशों के बीच कैदियों और बंधकों का आदान-प्रदान हुआ है. दरअसल, 15 महीने तक चले युद्ध में दोनों देशों के हजारों लोगों को जान गवानी पड़ी थी. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में 48,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं.