Trump की निवेशकों के लिए नई ‘गोल्ड कार्ड’ योजना, अब 5 मिलियन डॉलर देकर पा सकेंगे अमेरिकी नागरिकता; जानिए क्या है पूरा मामला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump Gold Card: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका की सत्‍ता संभाली है तब से कोई न कोई नया फरमान जारी कर ही रहे है. इसी बीच उन्‍होंने अब निवेशकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की. ट्रंप ने मंगलवार को निवेशकों के लिए ‘गोल्ड कार्ड’ निवास परमिट बेचने की अपनी योजना की घोषणा की है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्होंने निवेशकों के लिए 35 साल पुराने वीजा की जगह 5 मिलियन (50 लाख) अमेरिकी डॉलर का ‘गोल्ड कार्ड’ शुरू करने की योजना बनाई है, जिसे पाने वाला व्यक्ति अमेरिकी नागरिकता पाने का पात्र होगा.

ओवल ऑफिस में डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि ‘अमीर और सफल लोग ये वीजा ले सकते हैं. वो अधिक पैसा निवेश करेंगे, अधिक कर का भुगतान करेंगे, अधिक लोगों को नौकरी देंगे. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि ये योजना काफी सफल भी होने वाली है.

10 लाख डॉलर निवेश करने पर मिलेगा वीजा

इसी बीच वाणिज्य मंत्री होवार्ड ल्युटनिक ने कहा कि दो सप्ताह में ईबी-5 वीजा की जगह ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ ले लेगा. बता दें कि संसद ने साल 1990 में विदेशी निवेश को ध्यान में रखते हुए ईबी-5 वीजा पेश की थी, जो 10 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है.

H-1B वीज़ा धारकों के लिए अनुकूल विकल्‍प

दरअसल, EB-5 वीज़ा मौजूदा समय में स्थायी अमेरिकी निवास के लिए सबसे स्पष्ट मार्गों में से एक है, जो किसी विदेशी को अमेरिकी कंपनियों में निवेश करके ग्रीन कार्ड प्राप्त करने में सक्षम बनाता है. वहीं, ट्रंप द्वारा अमेरिकी जन्मसिद्ध नागरिकता नीति को समाप्त करने के महीनों बाद, EB-5 वीज़ा कार्यक्रम बड़ी संख्या में भारतीयों, विशेष रूप से H-1B वीज़ा धारकों के लिए एक अनुकूल विकल्प के रूप में उभरा.

वहीं, आव्रजन से संबंधित गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर 2022 तक 12 महीने के दौरान लगभग 8,000 लोगों ने निवेशक वीजा लिया था. संसद की शोध सेवा ने 2021 में कहा था कि ईबी-5 वीजा में धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है.

ग्रीन कार्ड की तरह ही होगा गोल्‍डेन कार्ड

दरअसल, दुनियाभर में निवेशक वीजा आम हैं. वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इटली समेत दुनियाभर के 100 से अधिक देश अमीर लोगों को “गोल्डन वीजा” देते हैं. ऐसे में अमेरिकी राष्‍ट्रपति का कहना है कि ‘यह (गोल्ड कार्ड) एक ग्रीन कार्ड की तरह होगा, लेकिन किसी भी तरह के गडबड़झाले से मुक्त होगा.

गोल्ड कार्ड के लिए कांग्रेस की मंजूरी आवश्‍यक नहीं

उन्‍होंने कहा कि यह लोगों, खासकर अमीर और प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए अमेरिकी नागरिकता लेने का रास्ता बनाएगा.’ नागरिकता के लिए योग्यता कांग्रेस निर्धारित करती है, मगर ट्रंप ने कहा कि गोल्ड कार्ड के लिए कांग्रेस की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी.

इसे भी पढें:-Russia दौरे पर जाएंगे PM Modi, 80वीं ‘महान देशभक्ति युद्ध परेड’ में होंगे अतिथि

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This