Trump New Tariff: डोनाल्ड ट्रंप का 10% बेस टैरिफ आज से लागू, पार्ट-2 इस दिन से होगा प्रभावी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump new tariff: डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को भारत चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी सीमा शुल्क एजेंटों ने शनिवार को कई देशों से सभी आयातों पर एकतरफा 10% टैरिफ को इकट्ठा करना शुरू कर दिया. जो अगले सप्ताह से शुरू होने वाले 57 बड़े व्यापारिक भागीदारों से माल पर उच्च शुल्क शामिल है.

दरअसल, शुरुआत 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ अमेरिकी बंदरगाहों, हवाई अड्डों और सीमा शुल्क गोदामों पर 12:01 पूर्वाह्न पर प्रभावी हुआ, जिससे ट्रंप द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पारस्परिक रूप से सहमत टैरिफ दरों की प्रणाली को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया गया.

समय के साथ विकसित होंगे टैरिफ

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान होगन लोवेल्स के कॉरपोरेट लॉयर और व्हाइट हाउस के पूर्व व्यापार सलाहकार केली एन शॉ ने कहा कि यह हमारे जीवनकाल की सबसे बड़ी व्यापार कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि हमें उम्‍मीद है कि टैरिफ समय के साथ विकसित होंगे क्योंकि देश कम दरों पर बातचीत करना चाहते हैं.

ट्रंप के घोषणा ने हिलाकर रख दिया वैश्विक शेयर बाजार

एन शॉ ने आगे कहा कि धरती पर सभी देशों के साथ हमारे व्‍यापार के तरीके में यह एक बड़ा भूकंपीय और महत्वपूर्ण बदलाव है. उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति के टैरिफ घोषणा ने वैश्विक शेयर बाजारों को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया, जिससे एसएंडपी 500 कंपनियों के शेयर बाजार मूल्य में 5 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई, जो दो दिनों की रिकॉर्ड गिरावट है. इसके अलावा, तेल और वस्तुओं की कीमतें गिर गईं, जबकि निवेशक सरकारी बांडों की सुरक्षा की ओर भाग गए.

इन देशों को नहीं मिली कोई छूट

बता दें कि 10 प्रतिशत टैरिफ से सबसे पहले प्रभावित होने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कोलंबिया, अर्जेंटीना, मिस्र और सऊदी अरब शामिल हैं. दरअसल, एक अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा बुलेटिन में जहाज़ भेजने वालों के लिए शनिवार की आधी रात को पानी पर कार्गो के लिए कोई छूट अवधि नहीं होने का संकेत दिया गया है.

10% शुल्क से बचने के कार्गो को करना होगा ये काम

हालां‍कि अमेरिकी सीमा और सीमा सुरक्षा बुलेटिन ने जहाजों या विमानों पर लादे गए और शनिवार सुबह 12:01 बजे ईटी से पहले अमेरिका में पारगमन वाले कार्गो के लिए 51 दिन की छूट अवधि प्रदान की. बता दें कि 10% शुल्क से बचने के लिए इन कार्गो को 27 मई को 12:01 बजे ईटी तक पहुंचना होगा.

इसे भी पढें:-त्रिंकोमाली बनेगा ऊर्जा का केंद्र, भारत-श्रीलंका ने 7 अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर; रक्षा और सहयोग को मिलेगा नया बल

More Articles Like This

Exit mobile version