Trump on woman: अमेरिका में ट्रांसजेंडर को लेकर अपनी विवादित नीतियों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महिला की नई परिभाषा बताई है. दरअसल, एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि महिला वो होती है, जो कुछ परिस्थितियों में किसी बच्चे को जन्म दे सकती है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पाया है कि वह पुरुषों के मुकाबले कहीं अधिक समझदार होती है. इसके अलावा, ट्रंप ने ये भी कहा कि महिला वह होती है, जो पुरुषों को सफलता का एक भी मौका नहीं देती
हालांकि इससे पहले ट्रंप ने अपना राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें “महिलाओं” को वयस्क मानव महिलाओं और “गर्भाधान के समय उस लिंग से संबंधित व्यक्ति” के रूप में परिभाषित किया गया, जो बड़ी प्रजनन कोशिका का निर्माण करता है.
ट्रंप ने बताया क्या है महिला
महिला इतिहास माह के सम्मान कार्यक्रम में शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने “महिला क्या है?” जैसे सवाल पर बात की, जो रूढ़िवादियों को परेशान करता है. इस दौरान ट्रंप ने एक महिला को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया जो “एक बच्चा पैदा कर सकती है” जबकि रिपब्लिकन के नेतृत्व वाले राज्यों में उनके सहयोगियों ने ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने के लिए जन्म के समय किसी व्यक्ति के लिंग के आधार पर लिंग को कानूनी रूप से परिभाषित करने का प्रस्ताव रखा.
Wow, President Trump accurately defined what a woman is. This marks a significant shift from Joe Biden and Kamala Harris, who were never able to answer the question about womanhood correctly.
pic.twitter.com/YJQRfpEdOL— Charles R Downs (@TheCharlesDowns) March 28, 2025
रिपोर्टर ने अमेरिकी राष्ट्रपति से किया सवाल
बता दें कि महिला को लेकर यह सवाल उस वक्त उठा जब ट्रंप ने न्यू जर्सी जिले के लिए अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में अलीना हब्बा को पेश किया. इस दौरान एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति द्वारा उनके प्रशासन में नियुक्त महिला अधिकारियों की प्रशंसा की. साथ ही यह सवाल किया कि “महिला क्या है और पुरुषों और महिलाओं के बीच अंतर को समझना क्यों महत्वपूर्ण है?”
इस सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “महिला वह होती है जो कुछ परिस्थितियों में बच्चे को जन्म दे सकती है. मैंने हमेशा पाया है कि महिला पुरुष से कहीं ज़्यादा समझदार होती है.” इस पर भीड़ में से लोगों ने ठहाके लगाए. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के खेलों में भाग लेने वाली ट्रांसजेंडर महिलाओं का संदर्भित करते हुए कहा कि “एक महिला एक व्यक्ति है, जिसके साथ कई मामलों में बुरा व्यवहार किया गया है.”राष्ट्रपति ने इस प्रथा को “अपमानजनक” और “बहुत अनुचित” करार दिया.
इसे भी पढें:- देश में राजशाही समर्थक प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद नेपाल सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र की घटाई गई सुरक्षा