रूस से अकेले लड़ पाएंगे! ट्रंप ने उड़ाए ब्रिटिश पीएम के होश, यूक्रेन को सुरक्षा देने से किया इनकार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump-Keir Starmer Meeting: डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की यूक्रेन को लेकर बदली विदेश नीति ने यूरोपीय देशों के पैरों तले जमीन खिसका दी है. राष्‍ट्रपति ट्रंप के शांति प्रस्‍ताव से यूक्रेन का अपाहिज होना तय है. यूरोपीय नेता लगातार डोनाल्ड ट्रंप को मनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन ट्रंप उन्हें भाव देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.

व्हाइट हाउस ब्रिटिश पीएम की लगा दी क्लास

अमेरिका के व्हाइट हाउस में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने जब यूक्रेन को लेकर सुरक्षा की गारंटी मांगी तो डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे दो टूक लहजे में पूछ लिया कि, ‘क्या आप अकेले रूस को हरा पाएंगे?’ मीडिया से बातचीत करने के दौरान राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ब्रिटेन की रूस के हमले का मुकाबला करने की क्षमता को लेकर सवाल किया तो ब्रिटिश पीएम के होश उड़ गए.

इस दौरान राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें मदद की जरूरत है, मैं हमेशा ब्रिटेन के साथ रहूंगा, ठीक है? लेकिन उन्हें मदद की आवश्‍यकता नहीं है.” वहीं, ट्रंप ने यूक्रेन के लिए अमेरिका के सुरक्षा सहयोग मांगने की बात को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया. हालांकि, इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्‍टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को लुभाने के लिए उनके तारीफों के पुल भी बांधे. लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को सुरक्षा देने से मना कर दिया.

ब्रिटिश पीएम के साथ ट्रंप ने की बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम से व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपने पिछले कुल सालों में बहुत अच्छा काम किया. इसपर जबाव में कीर स्टार्मर ने कहा कि हां, हमने किया है, मुझे अपने देश पर गर्व है और हम अपने देशों के बीच एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं. यही वजह है कि यह समृद्धि और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा गठबंधन है. लेकिन इस बीच ट्रंप ने अपना एक सवाल दाग दिया और ब्रिटिश पीएम से पूछा, “क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर सकते हैं?” जिसके बाद दोनों नेता हंस पड़े.

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फिर से हमला करने से रोकने का केवल एक तरीका यह है कि अमेरिका सुरक्षा की गारंटी दे. लेकिन डोनाल्‍ड ट्रंप ने उनकी मांग को तुरंत ही खारिज कर दिया और किसी भी अमेरिकी सैन्य प्रतिबद्धता की मांग को इनकार दिया.

ये भी पढ़ें :- “ईद पर न करें कुर्बानी…” इस मुस्लिम देश के किंग ने की अपील, जानें वजह

Latest News

01 March 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

01 March 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This