Trump Swearing In: कैपिटल हिल्स हिंसा के प्रतिवादी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल, दी गई अनुमति

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump Swearing In: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिकी संसद पर हमले के प्रतिवादियों को भी शामिल होने की परमिशन मिल गई है. बता दें कि अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद हुए विरोध में यह सभी यूएस कैपिटल हिल्‍स (अमेरिकी संसद) पर हमले के प्रतिवादी थे. चार साल बाद अब कुछ समर्थकों को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वाशिंगटन जाने की अनुमति मिल गई है.

प्रतिवादियों ने मांगी थी अनुमति

‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा की गई कोर्ट के रिकॉर्ड की समीक्षा के मुताबिक, 6 जनवरी 2021 को ‘यूएस कैपिटल’ पर हमला करने के आरोपी या दोषी कम से कम 20 प्रतिवादियों ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी है.

सात अनुरोध अस्‍वीकार

अब खबर है कि इनमें से अधिकतर समारोह में शामिल होने के लिए जा सकते हैं, जबकि कुछ को अनुमति नहीं मिली है. अधिकतर मामलों में, न्याय विभाग के अभियोजकों ने दलील दी कि ‘यूएस कैपिटल’ हिंसा के याचिकाकर्ताओं को वाशिंगटन जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि वे कोर्ट की निगरानी में हैं.

हालांकि न्यायाधीशों ने कम से कम 11 प्रतिवादियों को इस समारोह में शामिल होने की अनुमति दे दी है. जबकि कम से कम 7 अन्य के अनुरोधों को खारिज कर दिया है. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन ट्रंप ‘यूएस कैपिटल’ के हमलावरों को माफी देने का ऐलान कर सकते हैं.

20 जनवरी को होगा शपथ ग्रहण

जानकारी दें कि ट्रंप 20 जनवरी, दिन सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए सैकड़ों विदेश मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्‍सा बनेंगे.

ये भी पढ़ें :- महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की खूबसूरती बनी आफत, CM योगी से की सुरक्षा की मांग

 

Latest News

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, जानिए क्‍या कुछ कहा ?

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में देशभर में ईडी दफ्तरों के...

More Articles Like This