US Capitol Hill Rioters: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालते ही कैपिटल दंगों से संबंधित अपराधों में फंसे 1500 लोगों को माफ कर सकते हैं. कैपिटल दंगों से संबंधित अपराधों में फंसे लोगों में से लगभग 900 ने अपराधों के लिए दोषी होने की दलील दी है और 600 को जेल की सजा सुनाई गई है. इसमें कुछ दिनों से लेकर 22 साल तक की सज़ा दी गई है.
जानकारी दें कि साल 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद दंगे भड़क गए थे. जो बाइडेन की जीत के बाद ट्रंप समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर चढ़ाई कर दी थी.
सत्ता संभालते ही करेंगे माफ
एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ शो में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे क्षमादान जारी करने के लिए पहले ही दिन काम करने जा रहे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने अपराध करने और अधिकारियों पर हमला करने का अपराध स्वीकार किया है, उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था और वे क्षमादान के पात्र होंगे.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी टाइम मैगजीन से बात करते हुए कहा था, “और हम इसे काफी तेजी से करने जा रहे हैं, और यह मेरे पदभार ग्रहण करने के पहले घंटे में ही शुरू कर दिया जाएगा.” साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा है कि उनमें से अधिकतर को जेल में नहीं होना चाहिए, वे सब बहुत कष्ट झेले हैं.
आरोपियों के प्रति ट्रंप की सहानुभूति
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को आरोपियों के प्रति सहानुभूति जताई. हिंसक अपराधियों को माफ़ करने के बारे में पूछे जाने पर, ट्रंप ने झूठा दावा करते हुए कहा कि दंगे के दौरान सिर्फ एक शख्स एशली बैबिट की मौत हुई थी. हालांकि इस दंगे में तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई थी.
बिना किसी सबूत के ट्रंप ने यह भी कहा कि एफबीआई ने प्रदर्शनकारियों के बीच एजेंट भेजें होंगे. उन्होंने प्रतिवादियों के अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए तर्क को दोहराया, जिसमें कहा गया कि यदि दंगाइयों का इरादा विद्रोह भड़काने का था, तो वे बंदूकें लेकर आए होंगे. हालांकि, वकीलों ने कैपिटल परिसर में कुछ प्रदर्शनकारियों पर बंदूकें रखने का भी आरोप लगाया था.
ये भी पढ़े :- बीएमडब्ल्यू इंडिया ने साल 2024 में बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, बेचीं 15 हजार से ज्यादा कारें