अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि वह अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं. तुलसी गबार्ड ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को एक्स पोस्ट के माध्यम से माना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करना ‘सम्मान’ की बात थी. उन्होंने लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करना सम्मान की बात है और मैं अमेरिका-भारत मित्रता को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हूं.”
It was an honor to welcome India’s Prime Minister @narendramodi back to the United States, and look forward to continuing to strengthen the US-India friendship. https://t.co/72UW3SusOV
— Tulsi Gabbard 🌺 (@TulsiGabbard) February 14, 2025