Tunisia Election 2024: ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सईद ने दूसरी बार जीता चुनाव, 90.69% मिले वोट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tunisia Election 2024: ट्यूनीशिया के आम चुनाव में राष्ट्रपति कैस सईद (Kais Saied) ने शानदार जीत हासिल कर दूसरी बार भी सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. राष्‍ट्रपति कैस सईद ने रविवार को हुए मतदान में 90.69 प्रतिशत वोट के साथ ट्यूनीशियाई चुनाव में दूसरा कार्यकाल जीता है. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी-व्यवसायी अयाची लम्मेल को 7.4 प्रतिशत वोट मिले है.

बता दें कि उनके पहले कार्यकाल के दौरान उनके विरोधियों, चाब पार्टी के नेता ज़ौहैर मगज़ौई; और अयाची ज़म्मेल को जेल में डाल दिया गया था और देश की संस्थाओं में फेरबदल किया गया था, जिससे उन्हें अधिक अधिकार दिए जा सकें.

अरब विद्रोह’ का जन्मस्थान ट्यूनिशिया

चुनाव के परिणाम जारी होने से पहले एक दिन पहले जारी, चुनाव बाद के सर्वेक्षण ‘एग्जिट पोल’ में उन्हें देश में भारी बढ़त हासिल होती दिखाई गई थी. वहीं, अपने चुनाव प्रचार अभियान के मुख्यालय में 66 वर्षीय सईद ने कहा था कि वो देश से सभी भ्रष्ट और षड्यंत्रकारियों का सफाया कर देंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने विदेशी और घरेलू खतरों से ट्यूनीशिया की रक्षा करने का संकल्प भी लिया था. दरअसल, ट्यूनिशिया को एक दशक से भी अधिक समय पहले ‘अरब विद्रोह’ का जन्मस्थान माना जाता था.

इसें भी पढें:-Nobel Prize: जॉन जे. हॉपफील्ड और जेफ्री ई. हिंटन को मिला भौतिकी का नोबेल पुरस्कार, जानिए इन्होंने किस चीज का किया अविष्कार

More Articles Like This

Exit mobile version