Turkey helicoper crash: तुर्किए के दो सैन्य हेलीकॉप्टर हवा में आपस में टकरा गए. इस भीषण हादसे में एक हेलीकॉप्टर में सवार 5 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दूसरे दूसरे हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. तुर्किए के एक निजी समाचार चैनल ने गवर्नर अब्दुल्ला इरिन के हवाले से बताया कि इस विमान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मरने वालों में एक ब्रिगेडियर जनरल भी शामिल
गवर्नर के अनुसार, यह दुर्घटना नियमित प्रशिक्षण उड़ानों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी प्रांत इस्पार्टा में हुई. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस विमान दुर्घटना में मरने वालों में एक ब्रिगेडियर जनरल भी शामिल है, जो विमानन स्कूल के प्रभारी थे. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों हेलीकॉप्टर किस वजह से आपस में टकराए. फिलहाल इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
इसे भी पढें:-‘4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा, भारत तो दूर अमेरिका भी…’,बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर का वीडियों वायरल