Turkey Plane Crash: तुर्की के मध्यवर्ती प्रांत कायसेरी में एक सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तुर्की के दो सैनिकों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को दी. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि SF-260 D प्रशिक्षण विमान कायसेरी के एक हवाई अड्डे से दो पायलटों के साथ प्रशिक्षण अभ्यास के लिए उड़ा था. तभी अज्ञात करणों से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक खेत में जा गिरा.
BREAKING – Military training aircraft crashes in Turkey, kills two: ministry
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) June 4, 2024
Turkey Plane Crash: दो पायलटों की मौत
मंत्रालय ने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर आपातकालीन टीमों को भेजा गया. इस दौरान पता चला की विमान दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद तुर्की में शोक की लहर दौड़ गई है.
इसे भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव परिणाम के बीच क्यों वायरल हो रहा ट्रंप का ट्वीट? साल 2020 से जुड़ा है मामला