Turkiye Earthquake: तुर्किये में भूकंप का तेज झटके से धरती कांप उठी है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर सामने नहीं आई है.
जानकारी के अनुसार, भूकंप के दौरान बालकनी से कूदने के वजह एक शख्स घायल हुआ है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई है. इस्तांबुल के पश्चिम में लगभग 80 किमी (50 मील) दूर सिलिवरी के क्षेत्र में भूकंप का केंद्र था. भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था.
EQ of M: 6.0, On: 23/04/2025 15:19:11 IST, Lat: 40.99 N, Long: 28.10 E, Depth: 10 Km, Location: Turkey.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/1ldwTAZSoD— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 23, 2025
हजारों लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि साल 2023 में तुर्किये में एक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसने वहां के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था. तुर्किये में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई थी. यह भूकंप दक्षिण-पूर्वी तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में महसूस किया गया था. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि कई शहरों में इमारतें धराशायी हो गईं. हजारों लोग मलबे में दब गए थे. इस भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गई थी. दुनिया के कई देशों से मदद के लिए टीमें और संसाधन भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें :- सोने के मोती, मिश्रधातु के हथियार… UAE में मिला लौह युग कब्रिस्तान