Turkiye: तुर्किये एयरलाइंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बुधवार को सिएटल से इस्ताम्बुल जा रहे तुर्किये एयरलाइंस के पायलट की बीच रास्ते में मौत हो गई. रास्ते में ही पायलट के निधन हो जाने के बाद विमान की न्यूयार्क में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. तुर्किये एयरलाइंस के प्रवक्ता याहया उस्तुन ने अपना एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंगलवार की शाम करीब सात बजें सिएटल से उड़ान भरने के बाद 59 वर्षीय पायलट इलचीन पेह्लिवेन रास्ते में बेहोश हो गए. हालांकि इस दौरान उन्हें चिकित्सीय सहायता भी दी गई, लेकिन मेडिकल टीम को सफलता नहीं मिली.
विमान के उतरने से पूर्व ही पायलट की मौत
इस दौरान को-पायलट ने तुरंत आपातकालीन लैंडिंग का निर्णय लिया. जिस समय यह घटना घटी उस वक्त विमान उत्तरी कनाडा में बाफिन द्वीप के ऊपर था और इसे तेजी से दाहिनी ओर मोड़ लिया और न्यूयार्क की ओर चला गया और सुबह बुधवार को करीब छह बजें न्यूयार्क के जान एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. लेकिन विमान के उतरने से पहले ही पायलट की मौत हो गई.
इसे भी पढें:-Italy: बोरिया बिस्तर बांधकर लौट जाओ अपने मुल्क.., PM जियोर्जिया मेलोनी ने किसे और क्यों सुनाया यह फरमान